Page Loader
UP Board Exam: अभी तक लाखों छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, क्या है कारण

UP Board Exam: अभी तक लाखों छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, क्या है कारण

Feb 13, 2019
08:40 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं 07 फरवरी, 2019 से शुरू हो गई हैं। अभी बोर्ड परीक्षा शुरू हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं। लेकिन कुछ ही दिनों में काफी संख्या में छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है और ये संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। काफी संख्या में छात्र अपनी परीक्षा से गायब नज़र आ रहे हैं। आइए आपको बताएं कि इस साल यानी कि साल 2019 में अब तक कितने छात्रों ने अपनी बोर्ड परीक्षा छोड़ दी है।

परीक्षा

इतने परिक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

अगर हम ताजा रिपोर्ट्स को देखें तो अभी तक कुल तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी अपनी परीक्षा छोड़ चुके हैं। इसका मतलब है कि इन छात्रों ने अपनी परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया है। परीक्षा शुरू होने के तीसरे दिन ही लगभग 2 लाख 72 हज़ार छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया। आपको बता दें कि अभी तक लगभग 3 लाख 12 हजार 844 परीक्षार्थी अपनी परीक्षा को छोड़ चुके हैं।

कारण

क्या है कारण

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि हिंदी की परीक्षा के दिन लगभग 2 लाख 64 हज़ार परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। ये आंकड़ा चौंकाने वाला है। साथ ही ये अभी तक की सबसे ज्यादा परीक्षार्थियों की संख्या है, जिन्होंने एक साथ में परीक्षा छोड़ी है। इससे पहले शुक्रवार को लगभग 40,392 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। इसका कारण फेक स्टूडेंट्स को परीक्षा नहीं देने और कड़ी चेकिंग बताया जा रहा है।

जानकारी

बढ़ सकता है ये आंकड़ा

अभी तो इस संख्या में और भी बढ़ोत्तरी होगी। क्योंकि अभी साइंस, गणित और अंग्रेजी जैसे विषयों की परीक्षा बाकी है। इन परीक्षाओं में यह आंकड़ा लगातार बढ़ सकता है। वहीं, नकलचियों की संख्या भी 100 से ऊपर पहुंच गई है।