Page Loader
शिक्षकों के लिए खुशखबरी, माइक्रोसॉफ्ट दे रहा है अपने यहां ट्रेनिंग करने का मौका

शिक्षकों के लिए खुशखबरी, माइक्रोसॉफ्ट दे रहा है अपने यहां ट्रेनिंग करने का मौका

Sep 06, 2019
11:25 am

क्या है खबर?

अगर आप एक शिक्षक हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अब माइक्रोसॉफ्ट शिक्षकों को उनके साथ ट्रेनिंग करने का मौका दे रहा है। आज के समय में सभी को टेक्नोलॉजी का अच्छा ज्ञान होना जरुरी है। वहीं शिक्षकों को भी क्लासरुम में उपयोग होने वाली सूचना एवं संचार तकनीकों के बारे में सही से पता होना चाहिए और उनका अच्छे से उपयोग करना भी आना चाहिए। इसलिए माइक्रोसॉफ्ट शिक्षकों को ट्रेनिंग देगा। आइए जानें पूरी खबर।

CBSE

केवल CBSE स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगी ट्रेनिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी माइक्रोसॉफ्ट सिर्फ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध स्कूलों के शिक्षकों को ही ट्रेनिंग देगा। माइक्रोसॉफ्ट के ट्रेनर शिक्षको को सूचना एवं संचार तकनीकों (ICT) के बारे में प्रशिक्षित करेंगे। इस ट्रेनिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट और CBSE के बीच पार्टनरशिप हुई है। इस पार्टनरशिप के तहत माक्रोसोफ्ट और CBSE मिलकर 1,000 शिक्षकों को ICT की ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षत करेंगे।

ट्रेनिंग

ट्रेनिंग में सिखाया जाएगा ये

बता दें कि चयनित शिक्षकों को एक रियल प्रोजेक्ट जैसा ही वातावरण दिया जाएगा। जिससे कि वे प्रैक्टिकल ज्ञान को अच्छी तरह से समझ पाएं। उन्हें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 के फीचर्स का अधिकतम और अच्छे से उपयोग करना सिखाया जाएगा। जिससे कि छात्र-छात्राओं को इसका पूरा फायदा मिल सके। इस ट्रेनिंग से शिक्षकों को क्लाउड पर आधारित उपकरणों की अच्छी समझ हो जाएगी। वे क्लाउड ड्राइव, डिजिटल स्टोरी टेलिंग, डिजिटल लिटरेसी उपकणों का इस्तेमाल कर पाएंगे।

चयन प्रक्रिया

ऐसे होगा शिक्षकों का चयन

इस ट्रेनिंग के जरिए शिक्षक क्लाउड पर आधारित उपकरणों के साथ ही शिक्षक ग्लोबल एजुकेटर्स से जुड़ कर क्लासरूम एक्टिविटीज की प्लानिंग भी आसानी से कर पाएंगे। इस ट्रेनिंग के लिए चयनित स्कूल से दो शिक्षकों को नामांकित किया जा सकता है। शिक्षकों का नामांकन भेजने की अंतिम तिथि 09 सितंबर, 2019 है। शक्षिक संबंधित स्कूलों से इसकी अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। इस ट्रेनिंग से शिक्षकों को काफी फायदा होगा।