राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर जीतें 15,000 रुपये तक का इनाम
क्या है खबर?
अगर आप निबंध लिखने के शौकीन हैं तो आपके लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। केंद्र सरकार आपके लिए एक प्रतियोगता लेकर आई है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग (MHRD) ने राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराने का फैसला किया है।
बता दें कि यह प्रतियोगित सिर्फ एक बार नहीं बल्कि साल के हर महीने में आयोजित की जाएगी। इसके लिए आपको नकद राशि का इनाम दिया जाएगा।
आइए जानें विवरण।
विवरण
ऑनलाइन पोर्टल हुआ लॉन्च
MHRD मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक ने इस निबंध प्रतियोगिता के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल को 'कर्तव्य' नाम दिया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से साल के प्रत्येक महीने में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
हर महीने की 26 तारीख को निबंध के विषय की घोषणा कर दी जाएगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के किसी भी महीने की 10 तारीख तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
जानकारी
इन विषय पर लिखना होगा निबंध
हर महीने निबंध के लिए अलग-अलग विषय दिए जाएंगे। ये सभी विषय मौलिक कर्तव्यों से जुड़े होंगे। ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि मंत्रालय के इस पोर्टल और प्रतियोगिताओं की शुरूआत भारतीय संविधान के 70 साल पूरे होने के अवसर पर की है।
योग्यता
ये लोग ले सकते हैं हिस्सा
बता दें कि पूरे साल चलने वाली यह निबंध प्रतियोगिता अक्टूबर, 2020 में समाप्त हो जाएगी। इस प्रतियोगिता में किसी उच्च शिक्षण संस्थान में पढ़ाई करने वाले छात्र हिस्सा लेने के पात्र हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निबंध प्रतियोगिता के अलावा भी इस पोर्टल के जरिए नागरिक कर्तव्य पालन अभियान से संबंधित क्विज, डिबेट और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी
मिलेगा 15,000 रुपये तक का इनाम
प्रतियोगिता हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर निबंध लिखने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। प्रतियोगिता जीतने वालों को 15,000 रुपये, 12,000 रुपये, 10,000 रुपये और 7,500 रुपये का नकद ईनाम दिया जाएगा।