दिल्ली: आज से शुरू हुए नर्सरी एडमिशन, जानें क्या है क्राइटेरिया और जरुरी दस्तावेज
दिल्ली में नर्सिरी एडमिशन की दौड़ शुरू हो गई है। हर साल नर्सरी एडमिशन के लिए प्राइवेट स्कूलों के बाहर माता-पिता की लंबी-लंबी लाईनें लगी रहती हैं। 29 नवंबर, 2019 से स्कूलों के फॉर्म बटना शुरू हो गए हैं। स्कूलों ने प्रवेश के लिए क्राइटेरिया भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही प्रवेश के लिए अभिभावकों को कई जरुरी दस्तावेजों की भी जरुरत होती है। आइए जानें क्या है क्राइटेरिया और जरुरी दस्तावेज।
इस तिथि तक जमा करने है आवेदन फॉर्म
दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2020 के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2019 है। चयनित बच्चों की पहली लिस्ट 24 जनवरी, 2020 को जारी कर दी जाएगी और दूसरी लिस्ट 12 फरवरी, 2020 को जारी की जाएगी।
ये है क्राइटेरिया
दिल्ली डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन (DoE) ने सभी स्कूलों को निदेशालय की बेवसाइट पर एडमिशन की सभी जानकारी अपलोड करने को कहा था। निदेशालय के आदेश पर 1,709 प्राइवेट स्कूलों में से 1,479 स्कूलों ने एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। नर्सिरी के लिए तीन-चार साल, KG के लिए चार-पांच साल और क्लास 1 के लिए पांच-छह साल के बच्चे प्रवेश के पात्र हैं। नेबरहुड, सिबलिंग, एल्युमनाई, गर्ल चाइल्ड को प्राथमिकता देते हुए ज्यादा प्वाइंट दिए हैं।
ये हैं जरुरी दस्तावेज
एडिमशन के लिए आपके पास सभी जरुरी दस्तावेजों का होना बहुत जरुरी है। आपके पास नीचे दिए गए सभी जरुरी दस्तावेज होने चाहिए। 1) माता-पिता के नाम का राशन या स्मार्ट कार्ड होना चाहिए। 2) बच्चे या माता-पिता का डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना चाहिए। 3) माता-पिता में से किसी एक का वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। 4) बिजली बिल/MTNL टेलीफोन बिल/पानी बिल/माता-पिता का पासपोर्ट होना चाहिए। 5) माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड या UID नंबर होना चाहिए।
इस आधार पर मिलेगा प्रवेश
प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और क्लास 1 में 50 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों/वंचित समूहों (EWS/DG) के लिए आरक्षित होंगी। DoE के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि निदेशालय ने सभी प्राइवेट स्कूलों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर खुली सीटों पर प्रवेश के लिए प्रत्येक मानदंड के साथ-साथ अपने मानदंड अपलोड करने के निर्देश दिए थे। प्रवेश '100 पॉइंट फॉर्म्युले' के अनुसार होगा। जिसके प्वाइंट ज्यादा होंगे उसका पहले प्रवेश होगा।