
JNU के स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आज जारी होगी मेरिट सूची, ऐसे देखें
क्या है खबर?
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) आज स्नातक पाठ्यक्रमों और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी (COP) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी करेगा। जिन छात्रों ने JNU में दाखिले के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मेरिट सूची देख सकेंगे। JNU के स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से 2 अगस्त तक चली थी। इस दौरान हजारों युवाओं ने विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन किया था।
कोर्स
इन पाठ्यक्रमों में मिल रहा है प्रवेश
JNU विभिन्न करिकुलम में स्नातक और COP पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है। अभी विश्वविद्यालय ने भाषा, साहित्य और सांस्कृतिक अध्ययन स्कूल में CUET UG स्कोर के माध्यम से विदेशी भाषा में BA ऑनर्स, आयुर्वेद बायोलॉजी में BSc-MSc इंटीग्रेटेड और COP कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू की है। इसके अलावा संस्थान BTech पाठ्यक्रमों में भी छात्रों को प्रवेश दे रहा है। इसके लिए छात्रों का चयन JEE मेन स्कोर के आधार पर हो रहा है।
लिस्ट
सीट आवंटित होने पर क्या करना होगा?
JNU द्वारा जारी सीट आवंटन मेरिट सूची में जिन छात्रों का नाम शामिल होगा, उन्हें 8 अगस्त से 11 अगस्त के बीच प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा। 11 अगस्त से पहले उन्हें अपनी सीट ब्लॉक करनी होगी। 16 अगस्त को सीट आवंटन की दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसके बाद बची रिक्त सीटों के लिए तीसरी सूची 22 अगस्त को जारी की जाएगी। प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित समय के अंदर दस्तावेज जमा करने होंगे।
CUET
ऐसे देख सकेंगे मेरिट सूची
सीट आवंटन की मेरिट सूची देखने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर मेरिट सूची का डायरेक्ट लिंक सक्रिय किया जाएगा। इस पर क्लिक करने के बाद छात्रों को अपना लॉग इन विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद मेरिट सूची का PDF खुलेगा। इसमें छात्र अपना नाम देख सकेंगे। JNU के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) स्कोर के आधार पर मिलेगा।
DU
दिल्ली विश्वविद्यालय में भी जारी है प्रवेश प्रक्रिया
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 1 अगस्त से प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले चरण की सीट आवंटन सूची में कुल 7,042 उम्मीदवारों को पहली प्राथमिकता मिली है। लगभग 22,000 उम्मीदवारों को उनकी पहली पांच प्राथमिकताओं में से एक सीट मिली है। अब तीसरे चरण के लिए प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय द्वारा नए शुरू किए गए BTech कोर्स में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी हो चुकी है।