Page Loader
नीतीश के अपर प्रधान सचिव हैं ये IAS अधिकारी, फिर भी रिक्शे से करते हैं सैर
अकेले रिक्शे पर सैर करना पसंद करते हैं IAS सिद्धार्थ

नीतीश के अपर प्रधान सचिव हैं ये IAS अधिकारी, फिर भी रिक्शे से करते हैं सैर

लेखन तौसीफ
Aug 23, 2022
05:21 pm

क्या है खबर?

भारत में किसी IAS अधिकारी का रूतबा एक विधायक या किसी बड़े नेता जैसा ही होता है। अगर आपने किसी IAS अधिकारी को देखा होगा तो वह भी किसी नेता की तरह अपने साथ गाड़ियों का काफिला लेकर चलता है और उसके साथ सुरक्षाकर्मी होते हैं। लेकिन आज हम ऐसे IAS अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना लाव-लश्कर के अकेले ही रिक्शे पर सैर करते हैं। हम बात कर रहे हैं IAS एस सिद्धार्थ की।

सिद्धार्थ

कौन हैं IAS अधिकारी एस सिद्धार्थ?

हम बात कर रहे हैं बिहार कैडर के 1991 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी एस सिद्धार्थ की जो फिलहाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अपर प्रधान सचिव हैं। इसके साथ ही साथ इनके पास कैबिनेट और वित्त विभाग की जिम्मेदारी भी है। लेकिन इस अधिकारी की सादगी ऐसी है कि वे पटना की सड़कों पर बिना सुरक्षाकर्मियों के ही घूमने निकल पड़ते हैं और वो भी किसी कार से नहीं बल्कि रिक्शे पर।

पहनावा

सभी मौसम में एक रंग के कपड़े पहने दिखते हैं सिद्धार्थ

बिहार में तैनात इस ईमानदार और स्वच्छ छवि के IAS अधिकारी की यह खासियत है कि चाहे सर्दी हो या गर्मी, वह हर मौसम में कहीं भी आपको सफेद शर्ट और काले रंग की पैंट में ही नजर आयेंगे। अक्सर लोग उन्हें बेहद सामान्य कपड़ों और रिक्शे पर चलता देखकर चौंक जाते हैं क्योंकि आम लोगों ने इतने बड़े पद पर तैनात अधिकारियों को इस तरह से जीवन जीते बहुत कम ही देखा है।

चाय

शनिवार को चाय और गोलगप्पों का लुत्फ लेने निकले थे सिद्धार्थ

वायरल हो रही सिद्धार्थ की यह तस्वीर शनिवार की है जब वह नीतीश के साथ सुखाड़ के सड़क मार्ग से पटना से मुंगेर तक जायजा लेने गए थे। वह जैसे ही इस दौरे के बाद पटना वापस लौटे तो शहर में चाय और गोलगप्पों का लुत्फ उठाने के लिए एक रिक्शे पर घूमने के लिए निकल पड़े। इसके बाद कुछ लोगों ने उनकी यह तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसके बाद यह वायरल हो गई।

नीतीश

नीतीश के करीबी अधिकारी माने जाते हैं सिद्धार्थ

बता दें कि बिहार के विकास और जनता के हित में कारगर कदम उठाने में सिद्धार्थ की दिलचस्पी हमेशा रहती है। सिद्धार्थ को पांच महीने पहले ही मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह नीतीश के बहुत करीबी अधिकारी माने जाते हैं और नीतीश उनके काम से बहुत प्रभावित हैं।