स्वीपर की भर्ती के लिए इंजीनियर, MBA डिग्री धारक उम्मीदवारों ने किया आवेदन
क्या है खबर?
आजकल हर कोई नौकरी करना चाहता है, जिसके लिए वे डॉक्टरी, इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई करते हैं और जब उनको अपने क्षेत्र में नौकरी नहीं मिलती है तो वो किसी भी पद के लिए आवेदन कर देते हैं।
हाल ही में चेन्नई में सैनिटरी श्रमिकों और स्वीपर के पदों पर निकली भर्ती के लिए MBA, इंजीनियरिंग आदि की डिग्री धारक उम्मीदवारों ने भी आवेदन किया है।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
आवेदन
कुल 4,000 लोगों ने किया आवेदन
चेन्नई में राज्य विधानसभा सचिवालय में सैनिटरी श्रमिकों के कुल 14 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित किए गए हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए लगभग 4,000 लोगों ने आवेदन किया है।
आपके लिए सबसे ज्यादा आश्चर्य और चौंकाने वाली बात यह है कि 4,000 लोगों की बड़ी संख्या में भारी संख्या इंजीनियरिंग से स्नातक और MBA के अलावा कॉमर्स, कला और साइंस धाराओं में डिग्री धारक लोगों की है।
जानकारी
इन पदों के लिए अधिक योग्य उम्मीदवरों ने किया आवेदन
इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में 62 चपरासी पदों के लिए 93,000 उम्मीदवारों ने और मुंबई में मंत्रालय की कैंटीन में 13 रिक्तियों के लिए 7,000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया। वहां भी अधिकांश आवेदक पाँचवीं पास या चौथी पास की निर्धारित योग्यता से अधिक योग्य थे।
वेतन
मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
साक्षात्कार के लिए 3,930 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड भेजे गए हैं।
14 पदों में से 10 स्वीपरों के लिए और 4 विधानसभा सचिवालय में सैनिटरी कर्मचारियों के लिए हैं।
दोनों पदों के लिए वेतन 15,700 रुपये से 50,000 रुपये के स्लैब में तय किया गया है।
इस भर्ती के लिए किसी भी शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन शारीरिक दक्षता अनिवार्य कर दी गई है।
जानकारी
आरक्षित वर्ग के लिए हैं इतने पद
रोस्टर के अनुसार सामान्य श्रेणी के लिए 4, अन्य पिछड़ा वर्ग (मुस्लिमों को छोड़कर) के लिए 4, अति पिछड़ा वर्ग और डी-अधिसूचित जनजातियों के लिए 3, अनुसूचित जाति के लिए 2 और अनुसूचित जनजातियों के लिए 1 पद है।