
महाराष्ट्र: कक्षा 12 की केमिस्ट्री का पेपर हुआ लीक, कोचिंग शिक्षक गिरफ्तार
क्या है खबर?
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की कक्षा 12 का केमेस्ट्री विषय का पेपर लीक हो गया है।
इस कथित पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान के शिक्षक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, यह गिरफ्तारी मलाड इलाके से हुई है।
पुलिस ने बताया है कि परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंचे कई छात्रों के मोबाइल में इस विषय का पेपर मिला है।
पेपर
तीन छात्रों को कोचिंग शिक्षक ने व्हाट्सऐप पर भेजा था पेपर
मुंबई की विले पार्ले पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए सोमवार को कहा कि पेपर लीक प्रकरण में एक निजी कोचिंग संस्थान चलाने वाले शिक्षक मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आगे बताया कि जानकारी मिली है कि कोचिंग संचालक मुकेश ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही अपनी कोचिंग के तीन छात्रों को व्हाट्सऐप के जरिए कक्षा 12 का केमिस्ट्री विषय का पेपर भेजा था।
दावे
सोशल मीडिया पर किए जा रहे पेपर लीक के दावे
बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को केमेस्ट्री का पेपर आयोजित किया गया था।
बताया जा रहा है कि केमेस्ट्री की परीक्षा के कुछ घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया था।
महाराष्ट्र में छात्रों और शिक्षकों ने पेपर के ट्विटर पर पेपर के वायरल होने के कई दावे किए हैं।
छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट के जरिए भी प्रश्न पत्र और उसके उत्तर की तस्वीर शेयर की गई है।
स्थगित
5, 7 मार्च को होने वाली कक्षा 12 की परीक्षाओं को स्थगित कर चुका है बोर्ड
महाराष्ट्र बोर्ड ने इससे पहले 5 और 7 मार्च को होने वाली कक्षा 12 की परीक्षा को स्थगित कर दिया था।
अधिकारियों के मुताबिक, "राज्य के अहमदनगर जिले के संगमनेर घाट के पास परीक्षा के प्रश्नपत्र में आग लग गई थी। जिसके कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। ये कुल नौ डिवीजनों में से एक के लिए प्रश्न पत्र थे।"
इस आग में मराठी, हिंदी सहित 25 विषयों के लगभग 2.5 लाख प्रश्न पत्र जल कर खाक हो गए थे।
जानकारी
जून में जारी होंगे कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे
बता दें कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी और इसके नतीजे जून के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है।