
मध्य प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कई पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के मेडिकल विभाग में कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हुई है।
इस भर्ती अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) और सामुदायिक स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (CCH) प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुल 980 पद भरे जाएंगे।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 16 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मापदंडों के बारे में जानते हैं।
पद
जानिए पद विवरण
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, CHO के 500 पदों पर सीधी भर्ती होगी और CCH प्रशिक्षण परीक्षा के माध्यम से कुल 480 पद भरे जाएंगे।
ये प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 माह यानि जनवरी से जून 2024 तक चलेगा।
प्रत्येक वर्ग में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
अन्य पदों पर अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण मिलेगा।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
CHO पद के लिए नर्सिंग में BSc डिग्री/पोस्ट बेसिक BSc (नर्सिंग) डिग्री और CCH प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा के लिए BSc (नर्सिंग)/पोस्ट बेसिक BSc (नर्सिंग)/GNM/BAMS डिग्री होना जरूरी है।
दोनों भर्तियों के लिए उम्मीदवारों के पास 1 सितंबर 2023 की स्थिति में वैध और जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल है।
SC, ST, OBC, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट मिलेगी।
चयन
कैसे होगा चयन?
दोनों पदों पर चयन के लिए एक समान प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवारों केवल 1 ही पद की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में मेडिकल शिक्षा से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
लिखित परीक्षा का पैटर्न और पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
CHO पद पर चयनित उम्मीदवारों को 28,700 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
इसके अलावा उम्मीदवारों को कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि अधिकतम 15,000 रुपये दी जाएगी।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, वहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
अगर आप नए आवेदक हैं तो अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज कर पंजीकरण करें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारियां सावधानी के साथ दर्ज करें।
अपूर्ण जानकारी, फोटो, हस्ताक्षर या आवश्यक दस्तावेजों के बिना भरे गए आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।