GMAT पास करने के बाद इन संस्थानों में मिलेगा दाखिला, लाखों में है औसत पैकेज
ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (GMAT) के जरिए भारत के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में MBA और वित्त संबंधी पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है। ये प्रवेश परीक्षा ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल (GMAC) द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में हर साल हजारों छात्र हिस्सा लेते हैं। कई विदेशी विश्वविद्यालयों के द्वारा भी GMAT स्कोर को स्वीकार किया जाता है। आइए GMAT स्कोर स्वीकार करने वाले भारत के शीर्ष संस्थानों के बारे में जानते हैं।
IIM अहमदाबाद
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद लगातार 4 सालों से भारत का शीर्ष संस्थान बना हुआ है। NIRF रैंकिग में संस्थान का स्कोर 83.20 है। ये संस्थान व्यवसाय रणनीति, कॉर्पोरेट वित्त, विपणन प्रबंधन, संचालन प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन, लेखांकन, अर्थशास्त्र, व्यवसाय संचार, सामाजिक उद्यम समेत कई प्रकार के पाठ्यक्रम संचालित करता है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए न्यूनतम GMAT स्कोर 720 के आसपास होता है। इस साल यहां के छात्रों का सालाना औसत पैकेज 32.79 लाख रुपये रहा।
IIM बैंगलोर
IIM बैंगलोर का NIRF रैंकिंग में दूसरा स्थान है। इस संस्थान को 80.89 स्कोर मिला है। ये भारत का शीर्ष प्रबंधन संस्थान है जो GMAT स्कोर स्वीकार करता है। ये संस्थान वित्त और प्रबंधन के क्षेत्र में कई पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है। इनमें प्रवेश के लिए न्यूनतम GMAT स्कोर 720 है। इससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है। इस साल यहां के छात्रों का सालाना औसत पैकेज 35.31 लाख रुपये रहा।
IIM कोझिकोड
केरल के कालीकट में स्थित IIM कोझिकोड की स्थापना 1996 में हुई थी। इस संस्थान को NIRF रैकिंग में तीसरा स्थान मिला है और इसका स्कोर 76.48 है। IIM कोझिकोड में वित्त, मानव संसाधन, संचालन, व्यवसाय संचार समेत कई प्रबंधन पाठ्यक्रम प्रदान किए जाते हैं। इस संस्थान में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम GMAT स्कोर 710 के आसपास होता है। इस साल संस्थान के छात्रों का औसत सलाना पैकेज 31.02 लाख रुपये रहा।
IIM कलकत्ता
IIM कलकत्ता में भारत में स्थापित होने वाला पहला प्रबंधन संस्थान है। इसकी स्थापना वर्ष 1961 में हुई थी। इसे NIRF रैकिंग में चौथा स्थान मिला है और इसका स्कोर 75.53 है। इस संस्थान में कई प्रसिद्ध व्यक्तियों ने पढ़ाई की है, इसमें पेप्सिको की पूर्व CEO इंद्रा नूयी और पूर्व आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम शामिल हैं। इस संस्थान में प्रवेश के लिए अपेक्षित GMAT स्कोर 697 से 700 के बीच है। इस साल औसत पैकेज 35.07 लाख रुपये रहा।
IIM लखनऊ
IIM लखनऊ भारत के सबसे प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक है। NIRF रैकिंग में ये संस्थान 6वें स्थान पर है, इस संस्थान का स्कोर 74.11 है। ये उन शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में से एक है जो GMAT स्कोर स्वीकार करते हैं। यहां उम्मीदवारों को प्रबंधन संबंधी पाठ्यक्रमों के कई विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें प्रवेश के लिए अपेक्षित GMAT स्कोर 710 के आसपास है। इस साल संस्थान के छात्रों का औसत सालाना पैकैज 32.20 लाख रुपये रहा।