
यहां असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली है भर्ती, 56 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी
क्या है खबर?
नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए हम एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (HFL) ने असिस्टेंट मैनेजर (लीगल) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, अन्य किसी माध्यम से आवेदन नहीं होगा।
LIC HFL असिस्टेंट मैनेजर भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
इस तिथि तक करें आवेदन
LIC HFL भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 दिसंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर, 2019 है।
वहीं भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का आयोजन 27 जनवरी, 2020 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे।
इस परीक्षा के माध्यम से 35 असिस्टेंट मैनेजर (लीगल) पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को 56,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
जानकारी
क्या है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से होगा।
पात्रता
ये उम्मीदवार हैं आवेदन के पात्र
आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जरुर जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें।
आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 प्रतिशत नंबर से लॉ में स्नातक करने वाले उम्मीदवार पात्र हैं।
वहीं उम्मीदवार की आयु 23-30 वर्ष बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
पात्रता के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
परीक्षा पैटर्न
क्या है परीक्षा पैटर्न?
भर्ती के लिए होनी वाली परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में अंग्रेजी, लॉजिकल रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और प्रोफेशनल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाएँगे।
परीक्षा में 200 नंबर के 200 प्रश्न होंगे, जिनको हल करने के लिए आपको 120 मिनट दिए जाएंगे। इसके साथ ही बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
परीक्षा को पास करने वाले ही आगे की प्रक्रिया में शामिल हो पाएँगे।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.lichousing.com पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने नई विंडों खुलकर आ जाएगी। इसमें मांगे जा रहे सभी विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करें। अब आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी गई सभी जानकारी को जांच लें।
भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
LIC भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।