18 फरवरी को होगी UPSC इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा, अंतिम सप्ताह में ऐसे करें तैयारी
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से हर साल इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (IES) का आयोजन किया जाता है। इस साल परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी को किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा में केवल 9 दिन का समय शेष है। इस समय सभी उम्मीदवार पूरी मेहनत के साथ तैयारी में जुटे हैं, लेकिन परीक्षा में सफलता के लिए आखिरी सप्ताह में सही रणनीति के साथ तैयारी करना जरूरी है। आइए अंतिम सप्ताह में तैयारी के लिए टिप्स जानते हैं।
पूरे पाठ्यक्रम का रिवीजन करें
प्रारंभिक परीक्षा के पेपर 1 में सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड से सवाल पूछे जाएंगे और पेपर 2 में इंजीनियरिंग डिसिप्लिन से सवाल आएंगे। ऐसे में उम्मीदवार दोनों पेपर के पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करें। अगर आपके पास समय कम हैं तो केवल महत्वपूर्ण तथ्यों के रिवीजन पर जोर दें। इसके अलावा उम्मीदवार अंतिम समय में किताबों से रिवीजन करने की गलती न करें। संक्षिप्त नोट्स से सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को रिवाइज करें।
महत्वपूर्ण तथ्यों को लिखकर देखें
सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग विषय से जुड़े कई तथ्य आसानी से याद नहीं होते। ऐसे में इन महत्वपूर्ण तथ्यों को लिख-लिखकर रिवाइज करें। सभी महत्वपूर्ण अवधारणाओं के फ्लोचार्ट बना लें और इसे अपनी स्टडी टेबल के सामने चिपका लें। इससे दिनभर आप सभी सिद्धांतों का रिवीजन कर सकेंगे। इसके अलावा कठिन अवधारणाओं को समझने के लिए दोस्तों और शिक्षकों की मदद लें। अपने मजबूत क्षेत्रों में महारत हासिल करें ताकि उनमें गलतियां होने की संभावना बिल्कुल न रहे।
मॉक टेस्ट हल करें
परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए अभ्यास करना बेहद जरूरी है। ये आपको सफलता के करीब ले जाता है। उम्मीदवार सभी महत्वपूर्ण भागों का रिवीजन करने के बाद मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्नपत्र हल करें। मॉक टेस्ट हल करते समय पूरी तरह परीक्षा वाला माहौल बनाएं, इससे परीक्षा से पहले होने वाली घबराहट कम होगी। मॉक टेस्ट में कम अंक आने पर निराश होने की अपेक्षा सुधार पर ध्यान दें।
सामान्य अध्ययन की तैयारी ऐसे करें
सामान्य अध्ययन की तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स पर विशेष ध्यान दें। इसके अलावा भूगोल, इतिहास, राजव्यवस्था से संबंधित जानकारियों को पढ़ें। उम्मीदवार करेंट अफेयर्स मैगजीन की मदद से सभी महत्वपूर्ण घटनाओं से खुद को अवगत कराएं। इसके अलावा परीक्षा में अंग्रेजी से भी कुछ सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में व्याकरण के बुनियादी सिद्धांतों को अच्छी तरह से समझें। अपनी शब्दावली का विस्तार करें और विलोम-पर्यायवाची शब्दों को याद करें।
तकनीकी विषय की तैयारी ऐसे करें
तकनीकी विषय की तैयारी के दौरान पूरी तरह पाठ्यक्रम पर टिके रहे। जो विषय आपको आसान लगता है, उससे शुरुआत करें और कठिन विषयों की ओर बढ़ें। 1 समय में 2 से अधिक विषयों का अध्ययन न करें। विषय का पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद उस विषय के 10 साल पुराने पेपर हल करें। अत्याधिक बार दोहराए जाने वाले विषयों की पहचान करें। नोट्स कॉपी और फॉर्मूला कॉपी व्यवस्थित करें, ये अंतिम दिन त्वरित रिवीजन में मददगार रहेंगी।