CSIR NET के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 26 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के दिसंबर सत्र के लिए आवेदन का आज (30 नवंबर) आखिरी दिन है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) शाम 5 बजे पंजीकरण विंडो बंद कर देगी। उम्मीदवार रात 11:50 तक शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से तुरंत आवेदन कर लें। उम्मीदवार 2 से 4 दिसंबर तक आवेदन पत्र में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे।
26 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा
CSIR NET दिसंबर सत्र की परीक्षा का आयोजन 26, 27 और 28 दिसंबर को 2 पालियों में होगा। सुबह की पाली में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर की पाली में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र परीक्षा से एक सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। परीक्षा का परिणाम जनवरी के बाद घोषित किया जा सकता है।
साल में 2 बार होता है आयोजन
CSIR UGC NET का आयोजन विज्ञान विषय के उम्मीदवारों के लिए किया जाता है। इसके तहत देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) और लेक्चरशिप के पदों पर चयन किया जाता है। ये कंप्यूटर आधारित परीक्षा कुल 5 विषयों के लिए आयोजित होती है। इसमें रासायनिक विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान (वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान), जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान शामिल हैं। उम्मीदवारों को इनमें से किसी एक का चुनाव करना होता है।
ये युवा कर सकते हैं आवेदन
इस परीक्षा के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त युवा आवेदन कर सकते हैं। स्नातकोत्तर डिग्री के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं। जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल है। OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और SC-ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाती है। सहायक प्रोफेसर पद के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अगर आप नए आवेदक हैं तो जरूरी जानकारियों के साथ पंजीकरण करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग को 1,100 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 550 रुपये शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जानजाति (ST) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 275 रुपये है। दिव्यांग वर्ग को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।
परेशानी आने पर इन नंबर पर करें संपर्क
आवेदन पत्र भरने में किसी भी तरह की परेशानी आने पर या परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 011-40759000, 011-69227700 पर कॉल या ईमेल आईडी csirnet@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं। इनके जरिए छात्रों की समस्या का समाधान किया जाएगा।