Page Loader
AICTE PG स्कॉलरशिप के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, हर महीने मिलेंगे 12,400 रुपये
AICTE PG स्कॉलरशिप के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज

AICTE PG स्कॉलरशिप के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, हर महीने मिलेंगे 12,400 रुपये

लेखन राशि
Nov 30, 2023
03:25 pm

क्या है खबर?

अगर आप स्नातकोत्तर कार्यक्रम में पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके पास प्रतिमाह 12,000 से ज्यादा की स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) पाने का सुनहरा मौका है। छात्र अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) की PG स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। गुरुवार (30 नवंबर) पंजीकरण की आखिरी तारीख है और ऐसे में उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद पंजीकरण का मौका नहीं दिया जाएगा। आइए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया जानते हैं।

पात्रता

केवल ये छात्र कर सकते हैं आवेदन

इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जो AICTE द्वारा अनुमोदित संस्थानों या पाठ्यक्रमों में दाखिला लेते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) या कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (CEED) का वैध स्कोर होना चाहिए। मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (ME), मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर (MArch) या मास्टर ऑफ डिजाइनिंग (MDes) पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र ही योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आवेदन

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

इस स्कॉलरशिप के तहत उम्मीदवारों को प्रतिमाह 12,400 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसका लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को अपने संस्थान से एक विशिष्ट आईडी प्राप्त करनी होगी। इसके अलावा पंजीकरण के लिए आधार कार्ड और इससे जुड़ा बैंक खाता, GATE/CEED स्कोरकार्ड की स्कैन कॉपी, अपना पंजीयन प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज महत्वपूर्ण हैं। उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन के बाद उन्हें लाभ दिया जाएगा।

छात्रवृत्ति

24 महीने तक मिलेगी स्कॉलरशिप

छात्रों को कक्षाएं शुरू होने से लेकर कक्षा पूरी होने तक यानि लगभग 24 महीने तक स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा। दोहरी डिग्री एकीकृत कार्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्र भी 1 वर्ष के लिए स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं। स्कॉलरशिप का लाभ जारी रखने के लिए उम्मीदवारों का प्रति सप्ताह 8 से 10 घंटे शैक्षिक और अनुसंधान गतिविधियों में भाग लेना जरूरी है। समय-समय पर छात्रों के प्रदर्शन का आंकलन भी किया जाएगा।

आवेदन

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अब संस्थान से प्राप्त विशिष्ट आईडी से लॉग इन करें। आवेदन पत्र खोलें और उसमें सभी वैध दस्तावेज अपलोड करें। बैंक खाते का विवरण सावधानीपूर्वक दर्ज करें। उम्मीदवार सभी जानकारियों को सत्यापित करने के बाद ही सब्मिट बटन पर क्लिक करें। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन पत्र में भरी गई जानकारी सत्यापित न होने पर पंजीकरण निरस्त किया जा सकता है।