शिक्षक बनना चाहते हैं तो इन टिप्स को अपनाकर करें इंटरव्यू की तैयारी
शिक्षक बनना एक बहुत गर्व की बात है। शिक्षक बनकर आप देश के युवाओं और बच्चों को देश के लिए तैयार कर सकते हैं। शिक्षक बनने के लिए आपको कई प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होता है। कई शिक्षक भर्ती के लिए पहले परीक्षा और बाद में इंटरव्यू होता है। वहीं कई जगह सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर शिक्षक का चयन होता है। इंटरव्यू को पास करना आसान बात नहीं है, इसलिए एस लेख से इंटरव्यू पास करने के टिप्स जानें।
इस तरह के सवालों के लिए रहें तैयार
किसी भी इंटरव्यू में एक आम सवाल हमेशा और हर किसी से पूछा जाता है। ये सवाल शिक्षक के लिए होने वाले इंटरव्यू में भी पूछा जा सकता है। आपसे सबसे पहले पूछा जाता है कि आप अपने बारे में कुछ बताएं। आपको इस सवाल का आसंर अच्छी तरह से तैयार करके ले जाना चाहिए। इस सवाल के आंसर से इंटरव्यूवर आपको समझता है और आगे उसी के आधार पर प्रश्न करता है।
अपने आंसर को घुमाएं नहीं
आपको इंटरव्यूवर द्वारा पूछ् गए सवालों को घुमाना नहीं चाहिए। वही सीधा-सीधा वही आंसर देना चाहिए जो इंटरव्यूवर आपसे पूछ रहा है। आसंर घुमाने से इंटरव्यूवर को आपको आंसर समझ भी नहीं आएगा और उसका गलत प्रभाव भी पड़ सकता है।
अनुशासन में रहें
एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए आपका खुद अनुशासन में रहना जरुरी है। छात्रों को अनुशासन सिखाने के लिए आपको भी अनुशासन में रहना होगा। जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि इंटरव्यूवर आपके बात करने के तरीके, उठने-बैठने के तरीके और समय पर पहुंचने आदि सभी चीजों का ध्यान रखेगा। इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप इंटरव्यूवर के सामने कैसे व्यवहार कर रहे हैं।
आत्मविश्वास बनाएं रखें
किसी भी चीज में सफलता प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास बनाए रखना बहुत जरुरी है। अगर आप खुद पर भरोसा नहीं रखेंगे तो इंटरव्यूवर आपको किस भरोसे पर भर्ती करेगा। इसलिए बिना डरे उनके सवालों का उत्तर दें और अपने ऊपर विश्वास बनाएं रखें।
पॉजिटिव रहें और सभी बातों का पॉजिटिव आंसर दें
समय के साथ-साथ पढ़ाई भी बदल रही है और पढ़ाने का तरीका भी बदल रहा है। आज के समय में छात्र पढ़ाई को लेकर काफी तनाव में रहते हैं, इसलिए जरुरी है कि शिक्षक उन्हें एक पॉजिटिव सोच के साथ पढ़ाए और उन में भी पॉजिटिविटी लाए। इंटरव्यूवर को दिखाने की कोशिश करें कि आप एक पॉजिटिव इंसान हो और सभी चीजों को पॉजिटिविटी के साथ लेते हैं।