CBSE: डिजीलॉकर पर पंजीकरण करके प्राप्त करें अपनी मार्कशीट, जानें पूरी प्रिक्रिया
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल रिजल्ट काफी अच्छा रहा है। रिजल्ट से ज्यादातर छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। छात्रों को आगे पाठ्यक्रम या कोर्स में प्रवेश के लिए अपनी मार्कशीट की आवश्यकता होती है। इस वर्ष और पिछले वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र अपनी मार्कशीट, माइग्रेशन प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों को डिजिलोकर (DigiLocker) से डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रवेश के लिए होंगे मान्य
CBSE ने 12वीं का रिजल्ट 02 मई, 2019 को और 10वीं का रिजल्ट 06 मई, 2019 को घोषित किया गया था। छात्रों को अपने दस्तावेजों को डाउनलोड करने के लिए डिजीलॉकर पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करने के लिए छात्रों को एक फोन नंबर या उनके आधार नंबर की आवश्यकता होती है। पंजीकरण के बाद आप सारे दस्तावेज़ डाउनलोड कर सकते हैं। डिजीलॉकर से डाउनलोड की गई मार्कशीट, माइग्रेशन और पासिंग सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज प्रवेश के लिए मान्य होते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर या UMANG ऐप पर जाएं। वेबसाइट पर छात्रों को पहले अपने मोबाइल फोन नंबर का उपयोग करके साइन अप करना होगा। जिस पर उन्हें खाता क्रेडेंशियल्स के साथ SMS प्राप्त होगा। अपना फोन नंबर दर्ज करने के बाद। छात्रों को अपना आधार नंबर और CBSE रोल नंबर दर्ज करना होगा। सफल पंजीकरण के बाद छात्र अपनी मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और पास सर्टिफिकेट आदि चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
इस साल इन छात्रों ने किया टॉप
अगर हम टॉपर की बात करें, तो 13 छात्रों ने 499 नंबरों के साथ टॉप किया है। 10वीं में 13 छात्रों ने टॉप किया है। वहीं 25 छात्रों ने भी 498 नंबरों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। पिछली बार से इस बार रिजल्ट 4.40% अच्छा रहा है। पिछले साल लगभग 86.70 फीसदी छात्र ही पास हुए थे। CBSE 12वीं में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने 500 में से 499 नंबर हासिल करके टॉप किया है।