10वीं के बाद ऐसे करें एक सही स्ट्रीम का चुनाव, बनाएं एक सफल करियर
10वीं करने वाले छात्रों के मन में इस समय कई सावल होंगे। वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित होंगे। 10वीं करने के बाद छात्रों को साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के बीच चुनाव करना होगा। वे इसको लेकर बहुत कन्फ्यूज होते हैं और कई बार कन्फ्यूजन में वे गलत फैसला भी ले लेते हैं। सही विषय और स्ट्रीम का चुनाव करना बहुत जरुरी है। इसलिए इस लेख से जानें किन बातों को ध्यान में रखकर करें सही स्ट्रीम का चुनाव।
किस प्रकार के क्षेत्र में बना सकते हैं करियर ये जानें
सबसे पहले आपको सभी संभावित करियर विकल्पों के बारे में जानना शुरू करना चाहिए। आपको विभिन्न क्षेत्रों को देखना चाहिए कि आप किस क्षेत्र में आसानी से काम कर पाएंगे, किस क्षेत्र में आप आसानी से एक अच्छा करियर बना पाएंगे। उसके बाद उस क्षेत्र के लिए जरुरी विषयों पर ध्यान दें आर उसी के अनुसार अपनी स्ट्रीम का चुनाव करें। किसी भी स्ट्रीम के साथ एक अच्छा करियर बनाने के लिए उससे संबंधित क्षेत्रों पर जरुर ध्यान देना चाहिए।
अपने आप को समझें
किसी भी स्ट्रीम का चुनाव करने से पहले आपको अपने आप को चुनना चाहिए। अब जब आप विभिन्न करियर के बारे में जानते हैं, तो अपनी योग्यता, व्यक्तित्व और रुचि के अनुसार खुद का विश्लेषण करें। आप एक साइकोमेट्रिक करियर असेसमेंट टूल की मदद ले सकते हैं। इससे आप आपकी योग्यता, ताकत, व्यक्तित्व लक्षणों और आपकी रुचि के क्षेत्रों का विश्लेषण कर सकते हैं। इससे आप आसानी से अपने लिए एक सही स्ट्रीम चुन पाएंगे।
किसी को देखकर नहीं करें अपनी स्ट्रीम का चुनाव
कई छात्र अपने माता-पिता के कहने पर किसी भी स्ट्रीम का चुनाव कर लेते हैं और बाद में उनको बहुत परेशानियां होती हैं। साथ ही वे अपने दोस्तों द्वारा ली गई स्ट्रीम को चुन लेते हैँ। ऐसा करना आपकी सबसे बड़ी गलती होती है।
इन कॉमन मिथ पर नहीं दें ध्यान
आपको कोई भी स्ट्रीम चुनने से पहले कुछ कॉमन मिथ को अनदेखा करना होगा। कुछ कॉमन मिथ के अनुसार उच्च स्कोरिंग छात्र केवल साइंस का विकल्प चुन सकते हैं और उन्हें आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम नहीं लेनी चाहिए। वहीं ऐसा भी माना जाता है कि आर्ट्स स्ट्रीम केवल कमजोर छात्रों के लिए है और इस स्ट्रीम में कोई अवसर नहीं है। साथ ही कई लोग मानते हैं कि लड़कियों के लिए आर्ट्स स्ट्रीम सबसे अच्छी है।
काउंसलर से लें मदद
वहीं कई छात्र दो स्ट्रीमों के बीच कन्फ्यूजन में होते हैं। ऐसे में आपको एक सही स्ट्रीम का चुनाव करने के लिए काउंसलर की मदद लेनी चाहिए। इससे आप बिना किसी कन्फ्यूजन के अच्छी स्ट्रीम को चुन पाएंगे।