AIIMS PG 2020 का परीक्षा पैटर्न और तैयारी के टिप्स यहां से जानें
AIIMS PG 2020 जुलाई सेशन परीक्षा का आयोजन 03 मई, 2020 को किया जाएगा। ये एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली द्वारा MD, MS, MDS, DM और MCH पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए किया जाता है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को भारत में स्थित विभिन्न AIIMS मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा। आइए जानें परीक्षा का पैटर्न और तैयारी के टिप्स।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पी (MCQs) प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों के हल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा। बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। गलत आंसर देने पर आपके नंबर काटे जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का पूरा सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें
परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझना चाहिए। उन्हें देखना चाहिए कि किस टॉपिक से कितने नंबर का पूछा जाता है। उसके अनुसार ही उम्मीदवारों को टॉपिक्स को प्राथमिकता देनी चाहिए। उम्मीदवारों को सिलेबस और परीक्षा पैटर्न समझने के बाद एक सही टाइम टेबल बनाना चाहिए, जिसमें सभी विषयों को बराबर का समय दिया गया हो। हांलाकि अधिक नंबर वाले टॉपिक को अधिक समय दे सकते हैं।
शॉर्ट नोट्स बनाएं
उम्मीदवारों को तैयारी करते समय शॉर्ट नोट्स जरुर बनाने चाहिए। शॉर्ट नोट्स रिवीजन के समय काफी उपयोगी होते हैं। उम्मीदवार इनकी मदद से जल्द और आसानी से रिवीजन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार किताबों में महत्वपूर्ण बिंदुओं को हाइलाइट भी कर सकते हैं।
इन किताबों से करें पढ़ाई
किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए अच्छे स्टडी मैटेरियल से पढ़ाई करना बहुत जरुरी है। उम्मीदवार को हमेशा अच्छी किताबों का चयन करना चाहिए। उम्मीदवार कोचिंग संस्थान द्वारा दिए गए स्टडी मैटेरियल से पढ़ाई कर सकते हैं। साथ ही वे ऑनलाइऩ शिक्षण प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए जा रहे स्टडी मैटेरियल से भी पढ़ाई कर सकते हैं। उम्मीदवार अच्छी किताबों के लिए अपने शिक्षकों से परामर्श कर सकते हैं।
पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें और मॉक टेस्ट दें
उम्मीदवारों को रिवीजन करने पर अधिक ध्यान देना चाहिए। रिवीजन ही सफलता की कुंजी है। रिवीजन करने का सबसे अच्छा तरीका पिछ्ले साल के प्रश्न पत्र हल करना है और मॉक टेस्ट देना है। पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करने से आपका रिवीजन भी होता है और आपको परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों का प्रकार आदि का भी पता चलता है। साथ ही आपको परीक्षा में समय को कैसे मैनेज करना है, इसके बारे में भी पता चलता है।