Page Loader
Symbiosis SET 2020: जानें किस पाठ्यक्रम के लिए होती है कौन सी प्रवेश परीक्षा

Symbiosis SET 2020: जानें किस पाठ्यक्रम के लिए होती है कौन सी प्रवेश परीक्षा

Feb 06, 2020
03:32 pm

क्या है खबर?

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (डीम्ड विश्वविद्यालय) देश की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक है। इसमें प्रवेश लेने के लिए सिम्बायोसिस एंट्रेंस एग्जामिनेशन (SET) का आयोजन किया जाता है। SET चार प्रकार का होता है। ये 20 अंडरग्रेजुएट कोर्स ऑफर करती है। UG इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए SITEEE, लॉ में प्रवेश के लिए SLAT, UG डिजाइनिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए SEED और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए SET जनरल का आयोजन होता है। अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।

SET जनरल

क्यों होता है SET जनरल?

सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट जनरल BCA, BBA (IT), BBA, BA (MC), B.Sc (इकोनॉमिक्स ऑनर्स), बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) लिबरल आर्ट्स, बैचलर ऑफ साइंस (BSc) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक, सामान्य जागरूकता और विश्लेषणात्मक और तार्किक तर्क से 150 MCQs पूछे जाते हैं। परीक्षा का आयोजन अप्रैल/मई, 2020 में किया जाता है। जिसके लिए जनवरी में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

SLAT

SLAT में पूछा जाता है ये

सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट BA LLB (ऑनर्स), BBA LLB (ऑनर्स), BBA LLB और BA LLB पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए आयोजित किया जाता है। इसमें 150 नंबर के 150 MCQ पूछे जाते हैं। इसमें लॉजिकल रीजनिंग, लीगल रीजनिंग, एनालिटिकल रीजनिंग, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और डनरल नॉलेज से प्रश्न आते हैं। इस परीक्षा का आयोजन सुबह की शिफ्ट में किया जाता है। इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

SEED

इन कोर्सों में प्रेवश के लिए होता है SEED

बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes) संचार डिजाइन, प्रोडक्ट डिजाइन, फैशन कम्यूनिकेशन, औद्योगिक डिजाइन और फैशन डिजाइन पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की इच्छा रखने वाले SEED में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में केवल 150 नंबर का पूछा जाता है। इसमें एक सेक्शन डिज़ाइन एप्टीट्यूड सेक्शन शामिल है। ये सुबह की शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइऩ माध्यम से ही आवेदन करना होगा।

जानकारी

SITEEE में हों शामिल

SIT इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा BTech पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इसके तहत आप कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी, मैकेनिकल और सिविल भी पढ़ाई कर सकते हैं। अन्य SETs से अलग इस परीक्षा में दो-दो नंबर के 100 MCQ पूछे जाते हैं। परीक्षा 200 नंबर की होती है। इसमें 25-25 प्रश्न फिजिक्स और केमिस्ट्री से और 50 प्रश्न गणित से पूछे जाते हैं।