
SOF नेशनल साइंस ओलंपियाड में भाग लेकर जीत सकते हैं हजारों रुपये का अवॉर्ड
क्या है खबर?
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) ने SOF नेशनल साइंस ओलंपियाड 2020-21 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसमें भाग लेकर छात्र राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा और ज्ञान का प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही छात्र कई इनाम भी जीत सकते हैं।
बता दें कि कई श्रेणियों में ओलंपियाड का आयोजन किया जाता है। इंटरनेशनल साइंस और गणित श्रेणी में भी इसका आयोजन होता है।
आइए इसके बारे में अन्य बातें जानें।
विवरण
ये लोग इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन
इस प्रतियोगिता में क्लास 1 से लेकर 12वीं कर के छात्र भाग ले सकते हैं।
SOF नेशनल साइंस ओलंपियाड के लिए छात्र ऑनलाइन माध्यम से 31 अगस्त, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
विजेताओं का चयन ओलंपियाड में प्राप्त नंबर और परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा।
बता दें कि प्रत्येक क्लास के लिए अलग-अलग क्वेश्चन पेपर होंगे।
ओलंपियाड CBSE, ICSE/ISC और स्टेट बोर्ड के सिलेबस के आधार पर होगा।
अवार्ड
मिलते हैं ये इनाम
इसके तहत दो इंटरनेशनल और जोनल श्रेणी में अवॉर्ड दिए जाते हैं।
इंटरनेशनल स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने वाले 12 छात्रों को 50-50 हजार रुपये के साथ-साथ स्वर्ण पदक और असाधारण प्रदर्शन का सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
वहीं दूसरा स्थान लाने वाले 12 छात्रों को 25-25 हजार रुपये के साथ रजत पदक और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 10-10 हजार रुपये के साथ-साथ कांस्य पदक और असाधारण प्रदर्शन का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
जोनल श्रेणी
जोनल श्रेणी वालों को मिलते हैं ये इनाम
जोनल श्रेणी में पहली रैंक वाले 312 छात्रों को पांच-पांच हजार रुपये के साथ स्वर्ण पदक और क्षेत्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
वहीं दूसरी रैंक वाले 312 छात्रों को 2,500-2,500 रुपये के साथ रजत पदक और तीसरी रैंक वाले 312 छात्रों को एक-एक हजार रुपये के साथ-साथ कांस्य पदक और क्षेत्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
25 से ज्यादा रैंक वाले सभी प्रतिभागियों को मेरिट सर्टिफिकेट मिलेगा।
अन्य कई इनाम भी दिए जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
छात्रों को अपने स्कूल के माध्यम से ही इसके लिए आवेदन करना होगा।
छात्रों को स्कूल रजिस्ट्रेशन फीस के साथ-साथ ऐडमिनिस्ट्रेशन चार्जेस के तौर पर 25 रुपये देने होंगे।
SOF सभी रजिस्टर्ड स्कूलों को रजिस्ट्रेशन फॉर्मों के साथ-साथ प्रॉस्पेक्टस भी भेजेगा। अगर स्कूल रजिस्टर्ड नहीं है तो info@sofworld.org पर ईमेल करके प्रॉस्पेक्टस मांग सकते हैं।
बता दें कि ओलंपियाड का आयोजन स्कूल के समय पर ही होगा।
जानकारी
अधिक जानकारी यहा से लें
SOF नेशनल साइंस ओलंपियाड 2020-21 की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।