
गूगल छात्रों को दे रही पांच लाख रुपये जीतने का मौका, करना होगा यह काम
क्या है खबर?
बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कंपनी गूगल छात्रों के लिए एक शानदार मौका लेकर आई है। गूगल छात्रों को एक प्रतियोगिता के माध्यम से पांच लाख रुपये की स्कॉलरशिप के साथ-साथ अन्य कई ईनाम जीतने का मौका दे रही है।
अगर आप एक छात्र हैं और डूडल बनाने में रुचि रखते हैं, तो आप 'डूडल फॉर गूगल (Doodle4Google)' प्रतियोगिता में भाग लेकर इस स्कॉलरशिप के हकदार बन सकते हैं।
आइए जानें कब तक और कैसे लें सकते हैं इस प्रतियोगिता में भाग।
जानकारी
पांच लाख रुपये के साथ मिलेगा अमेरिका जाने का मौका
पांच लाख रुपये के साथ-साथ छात्रों को उनके स्कूल के लिए दो लाख रुपये का टेक्नोलॉजी पैकेज और अमेरिका में गूगल के ऑफिस जाने का मौका भी मिलेगा। इसलिए छात्रों को यह मौका छोड़ना नहीं चाहिए। यह प्रतियोगिता उनके लिए लाभदायक होगी।
थीम
30 सितंबर तक बनाकर भेजें डूडल, ये है थीम
गूगल ने 'डूडल फॉर गूगल' प्रतियोगिता 2019 की थीम इस बार 'भविष्य के लिए आपकी आशा' रखी है।
इसका मतलब छात्रों को अपने भविष्य से क्या आशा है, इस पर डूडल बनाकर भेजना होगा।
आपको ध्यान रखना होगा कि डूडल में गूगल के छह अक्षर GOOGLE जरुर होने चाहिए।
आपको 30 सितंबर, 2019 तक डूडल बनाकर उसकी सोफ्ट कॉपी गूगल की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी या हार्ड कॉपी एंट्री फॉर्म के साथ दिल्ली के ऑफिस भेजनी होगी।
ईनाम
मिलेंगे ये ईनाम
अगर आपका डूडल गूगल को पसंद आता है तो यह 14 नवंबर, 2019 को गूगल के होम पेज पर दिखाई देगा।
इसके लिए आपको ईनाम के रुप में पांच लाख रुपये की स्कॉलरशिप, स्कूल के लिए दो लाख रुपये का टेक्नोलॉजी पैकेज, सर्टिफिकेट/ट्रॉफी, अमेरिका के गूगल ऑफिस की ट्रिप, कोई एक हार्डवेयर और गुगली श्वैग मिलेगा।
विजेता
कैसे चुना जाएगा विजेता?
आपको बता दें कि प्रतियोगिता का विजेता कलात्मक कौशल (Artistic Skill) के आधार पर चुना जाएगा।
जजों द्वारा पांचो ग्रुप में से टॉप चार-चार बच्चों को चुना जाएगा। उन 20 बच्चों के डूडल गैलरी में दिखाई देंगे। इन 20 बच्चों के लिए 21 अक्टूबर से 06 नवंबर तक ऑनलाइन वोटिंग की जाएगी और ग्रुप विजेता चुना जाएगा।
इसके बाद पांचों ग्रुप विजेता में से गेस्ट जज के स्कोर, पब्लिक वोटिंग और अधिकारियों के पैनल द्वारा एक विजेता चुना जाएगा।
जानकारी
ग्रुप विनर्स को मिलेगा ये
विनर नहीं बनने वाले बाकि चार ग्रुप के टॉपर्स का डूडल गूगल गैलरी में दिखेगा। साथ ही 2.50 लाख रुपये की कॉलेज स्कॉलरशिप, एक लाख रुपये का टेक्नोलॉजी पैकेज, ट्रॉफी/मेडल, सर्टिफिकेट, भारत के गूगल ऑफिस की ट्रिप, कोई एक हार्डवेयर प्रोडक्ट और गूगली श्वैग मिलेगा।
नियम
इन कक्षाओं के छात्र ले सकते हैं भाग
प्रतियोगिता में 1 से 10वीं कक्षा तक के छात्र शामिल हो सकते हैं। ये प्रतियोगिता पांच अलग-अलग श्रेणी क्लास 1 और 2, 3 और 4, 5 और 6, 7 और 8 व 9 और 10 के लिए आयोजित की जाएगी।
आपको अपना डूडल उपलोड करते समय अपने बारे में कई जानकारी देनी होंगी।
पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। एंट्री फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। अपना डूडल ऑनलाइन जमा करने के लिए यहां क्लिक करें।
जानकारी
इस पते पर भेज सकते हैं डूडल की हार्ड कॉपी
Doodle for Google 2019, PMG Integrated Communications, 576, 1st Floor, Chirag Delhi Main Road, Above Oriental Bank of Commerce, New Delhi, 110017.