UPSC सहित इन भर्तियों के लिए चल रही प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहै हैं तो हम आपके लिए एक बहुत उपयोगी खबर लेकर आए हैं।
नगर सेवा आयोग पश्चिम बंगाल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
इन भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
#1
UPSC भर्ती के लिए करें आवेदन
UPSC ने विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 अप्रैल, 2020 है। वहीं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 03 अप्रैल, 2020 है।
सभी इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है, लेकिन किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का स्नातक पास होना अनिवार्य है।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#2
इस राज्य में निकली 800 से भी अधिक पदों पर भर्ती
नगर सेवा आयोग पश्चिम बंगाल ने कंजरवेंसी मजदूर के 858 पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च, 2020 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2020 है। वहीं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल, 2020 है।
इसके लिए उम्मीदवार को बंगाली, अंग्रेजी और मातृभाषा (हिंदी, उर्दू, उड़िया और नेपाली भाषाओं) में लिखना और बोलना आना चाहिए।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#3
बिहार में भी चल रही भर्ती
BPSC ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के 533 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 19 अप्रैल, 2020 कर दिया गया है। साथ ही उम्मीदवार 23 मार्च, 2020 तक फीस जमा कर सकते हैं।
लॉ में डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार और 21-37 वर्ष के बाच वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।