इंजीनियरिंग में बनाना चाहते हैं अच्छा करियर तो इन ब्राचों का करें चयन
क्या है खबर?
12वीं करने वाले छात्रों के बीच इंजीनियरिंग एक लोकप्रिय पाठ्यक्रम है। हर साल लाखों की संख्या में छात्र इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश लेते हैं। इंजनीयरिंग पाठ्यक्रम करने वाले ज्यादातर उम्मीदवार कंप्यूटर साइंस (CS) का चयन करते हैं।
कंप्यूटर साइंस के अलावा अन्य कई ऐसी इंजीनियरिंग ब्रांच हैं, जिनका चयन करके आप एक बेहतर करियर बना सकते हैं।
आज के इस लेख में हमने ऐसी ही कुछ ब्रांचों के बारे में बताया है।
आइए जानें
#1
रोबोटिक्स इंजीनियर का करें चयन
जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है वैसे-वैसे रोबोटिक्स का स्कोप भी बढ़ता जा रहा है। रोबोटिक्स इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की ही एक ब्रांच है। इसके अंतगर्त रोबोट्स का निर्माण, डिजाइन, अनुप्रयोग और संचालन से संबंधित जानाकारी दी जाती है।
इस क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने के बाद आप एक अच्छा करियर बना सकते हैं। समय के साथ-साथ इसका स्कोप भी बढ़ता जा रहा है।
साथ ही रोबोटिक्स इंजीनियर को एक अच्छे पैकेज वाली सैलरी ऑफर की जाती है।
#2
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में बनाएं बेहतर करियर
पेट्रेलियम इंजीनियरिंग भी इंजीनियरिंग की एक शाखा है। इसमें पृथ्वी के सतह के नीचे मौजूद कच्चे तेल और प्राकृतित गैस बारे में पढ़ायी जाता है।
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग पिछले कुछ वर्षों से अधिक मांग में है और समय के साथ-साथ इसका स्कोप और भी बढ़ता जाएगा।
आने वाले सालों में कई पेट्रोलियम इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी। इसलिए इसका चयन करके आप एक अच्छा और सुनहरा भविष्य बना सकते हैं।
#3
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग भी है बेहतर विकल्प
एयरोस्पेस इंजीनियर तहत आपको एयरक्राफ्ट, स्पेस क्राफ्ट, उपग्रह और मिसाइलों को डिजाइन करना, डिजाइन का सही आकलन करना, उनके प्रोटोटाइप का परीक्षण करना आदि सिखाया जाता है।
इस क्षेत्र में काम करने वाले प्रोफेशनल्स इंजन, एयरफ्रेम, विंग्स, लैंडिंग गियर, इंस्ट्रूमेंट्स और कंट्रोल सिस्टम आदि का निर्माण करते हैं और इसके घटकों को डिजाइन करते हैं।
इसमें डिग्री प्राप्त करके आपको एयरलाइंस, एयर फ़ोर्स, सरकारी अनुसंधान, कॉर्पोरेट अनुसंधान, हेलीकॉप्टर कंपनियां और रक्षा मंत्रालय आदि में काम करने का मौका मिलता है।
#4
केमिकल इंजीनियरिंग करके भी बना सकते हैं अच्छा करियर
केमिकल इंजीनियरिंग एक ऐसी ब्रांच है, जिसका चयन कम लोग करते हैं। इसमें रॉ मेटीरियल्स को उपयोगी प्रोडक्ट्स में बदलने के लिए केमिकल प्रोसेसेज को डेवलप करना आदि सिखाया जाता है।
इसमें आप डिप्लोमा कोर्स, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं।
केमिकल इंजीनियरिंग करके आप हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, गेल लिमिटेड और HLL लाइफकेयर लिमिटेड जैसी जगहों पर काम कर सकते हैं।
जानकारी
ये विकल्प भी है अच्छा
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का काम इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, मेकाट्रोनिक्स टेक्नोलॉजीज़, ऑटोमेशन और कंट्रोल सिस्टम्स आदि की डिजाइनिंग, डेवलपमेंट और निर्माण कार्य से संबंधित होता है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करके आप सेमीकंडक्टर, नेटवर्किंग, कम्यूनिकेशन नेविगेशन सिस्टम, कंप्यूटर्स एंड डाटा एनालिसिस आदि पद पर काम कर सकते हैं।