Page Loader
विदेश में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए मिल रही है बेहतरीन स्कॉलरशिप

विदेश में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए मिल रही है बेहतरीन स्कॉलरशिप

Mar 01, 2020
09:34 pm

क्या है खबर?

विदेश में पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। सिडनी यूनिवर्सिटी भारतीय छात्रों को सिडनी स्कॉलर्स इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2020 के तहत स्कॉलरशिप प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रही है। सिडनी यूनिवर्सिटी से अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई करने का सपना देखने वाले उम्मीदवार इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन नहीं होगा। आइए जानें कौन और कब तक कर सकता है आवेदन।

जानकारी

कब तक होंगे आवेदन?

इस स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवार 01 अप्रैल, 2020 से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिंम तिथि 31 मई, 2020 है। अंतिम तिथि के बाद किसी भी छात्र का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

विवरण

क्या मिलेगा स्कॉलरशिप के तहत?

इस स्कॉलरशइप प्रोग्राम के तहत कुल 28 स्कॉलरशिप दी जाएंगी। स्कॉलरशिप को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। पहली श्रेणी में तीन स्कॉलरशिप दी जाएंगी। जिसमें उम्मीदवारों को अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए चार सालों तक 50,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 23.5 लाख रुपये) दिए जाएंगे। दूसरी श्रेणी के तहत पहले साल में पढ़ रहे छात्रों को 20,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 9.4 लाख रुपये) मिलेंगे और तीसरी श्रेणी के तहते उम्मीदवारों को 10,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 4.7 लाख रुपये) मिलेंगे।

पात्रता

कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को मांई पात्रता को अच्छे से जांच लें। अगर आप भी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। उम्मीदवार भारत का नागरिक हो और अभी भारत में निवास हो। इसके साथ ही उम्मीदवार ऑस्ट्रेलिया का परमानेंट नागरिक नहीं हो। उम्मीदवार ने किसी UG और PG कोर्स के लिए आवेदन किया हो, लेकिन कोर्स अभी शुरू नहीं हुआ हो। अगले सेमेस्टर में स्कॉलरशिप को जारी रखने के लिए उम्मीदवार के 65% नंबर होना जरुरी है।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर आपको इसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें आपको मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम आदि दर्ज करने होंगे। आपको आवेदन में अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।