घर बैठे-बैठे करें ये इंटर्नशिप, मिल रहा है अच्छा स्टाइपेंड
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण देश में ऐसी स्थिति बन गई है कि लोगों को घर से निकलने में भी डर लग रहा है, लेकिन घर में रहकर भी आप काफी कुछ सीख सकते हैं।
अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं या पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो घर बैठे-बैठे ही इंटर्नशिप कर सकते हैं। कई कंपनियां इसके लिए अच्छा स्टाइपेंड भी दे रहे हैं।
यहां से अच्छी इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
#1
बिजनेस डेवलपमेंट में करें इंटर्नशिप
Techkit कंपनी बिजनेस डेवलपमेंट (सेल्स) में इंटर्नशिप ऑफर कर रही है। इसके लिए 13 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं।
चयनित उम्मीदवारों को 10,000 प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। यह पूरे तीन महीने की है। स्टाइपेंड के साथ-साथ इसमें आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
इस इंटर्नशिप के तहत आपका काम कंपनी के प्रोडक्ट्स को बेचना और वेबसाइट पर आने वाले ऑर्डर को मैनेज करना आदि होगा।
इसकी अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां टैप करें।
#2
एक महीने की इंटर्नशिप के लिए करें आवेदन
इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग एंड फैशन टेक्नोलॉजी (IDF) बिजनेस डेवलपमेंट (सेल्स) में एक महीने की इंटर्नशिप करा रहा है।
इसके लिए भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इसके तहत आपको 10,000 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही इंटर्नशिप पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
इसमें आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि चीजों को मैनेज करना होगा।
अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां टैप करें।
#3
मार्केट रिसर्चर में करें इंटर्नशिप
ग्रीन पोर्टफोलियो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने मार्केट रिसर्चर में इंटर्नशिप ऑफर कर रहा है। यह पूरे छह महीने की। इसके लिए 13 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
ये इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को 10,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इसके तहते आपको अच्छी रिसर्च रिपोर्ट और फाइनेंशियल रिपोर्ट तैयार करनी होगी और निवेश सलाहकार के रुप में काम आदि करना होगा।
अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहां टैप करें।
#4
छह महीने की इंटर्नशिप के लिए करें आवेदन
बोट (इमेज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड) ने लोगों के लिए ग्राफिक डिजाइन में इंटर्नशिप ऑफर की है। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है। यह पूरे छह महीने इंटर्नशिप है। इसमें 10,000 प्रति माह तक स्टाइपेंड दिया जाएगा।
इसके लिए आपको इलस्ट्रेटर, फ़ोटोशॉप, कोरलड्रॉव, पावरपॉइंट, एनीमेशन 3 डी पर काम करना आना चाहिए। साथ ही सोशल मीडिया मार्केटिंग की भी समझ होनी चाहिए।
अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां टैप करें।
#5
कंटेट डेवलपमेंट की इंटर्नशिप के लिए करें आवेदन
कंटेट डेवलपमेंट (बायोलॉजी) में इंटर्नशिप की तलाश करने वालों के लिए Quizzy कंपनी एक अच्छा मौका लेकर आई है। यह तीन महीने की इंटर्नशिप करा रहा है। जिसमें 10,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
इसमें आपको बायोलॉजी से संबंधित आर्टिकल लिखने होंगे और प्रश्नों का उत्तर देना होगा। इसके लिए आपकी इंग्लिश भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए और हिंदी का भी ज्ञान होना चाहिए।
अधिक जानकारी औप आवेदन करने के लिए यहां टैप करें।