ये ऑनलाइन कोर्स करके भाषा, कम्युनिकेशन और राइटिंग स्किल में करें सुधार
क्या है खबर?
किसी भी क्षेत्र में सफल बनाने के लिए आप में कई स्किल्स का होना जरुरी है। अभी कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। जिस कारण सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद हैं।
आपको इस समय का सही उपयोग करना चाहिए। इस समय में विभिन्न स्किल डेवलप करें। आजकल भाषा, कम्युनिकेशन और राइटिंग स्किल का अच्छा होना अनिवार्य है।
इन स्किल को अच्छा करने के लिए करें ये ऑनलाइन कोर्स।
#1, 2
करें ये ऑनलाइन कोर्स
वाशिंगटन विश्वविद्यालय द्वारा Business English communication skills specialisation ऑफर किया गया है। यह ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म Coursera पर उपलब्ध है। इस कोर्स के माध्यम से अंग्रेजी बोलने, लिखने और समझने की क्षमता में सुधार कर पाएंगे। छह महीने के कोर्स में बिजनेस प्लानिंग, मीटिंग, प्रेजेंटेशन, ईमेल और बिजनेस कम्युनिकेशन आदि चीजें सिखाई जाती हैं।
पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय द्वारा English for career development कोर्स ऑफर किया जाता है। यह शब्दावली बनाने और भाषा स्किल को बेहतर बनाने में भी मदद करेगा।
जानकारी
इससे सीखें ईमेल राइंटिंग
Writing professional emails in English कोर्स Coursera पर जॉर्जिया टेक द्वारा ऑफर किया गया है। यह ईमेल राइटिंग, इंग्लिश राइटिंग और कम्युनिकेशन से संबंधित 14 घंटे का कोर्स है। इस पाठ्यक्रम में आपको 4-5 ईमेल लिखेंगे और अन्य प्रतिभागियों के ईमेल का रिव्यु करेंगे।
#3, 4
फ्री में करें ये कोर्स
Communicate your ideas through storytelling and design पाठ्यक्रम में सिखाया जाएगा कि आप कैसे अपने विचारों का उपयोग करके लोगों का ध्यान अपनी ओर खीच सकते हैं। यह एक घंटे का शुरुआती स्तर का पाठ्यक्रम है और learndigital.withgoogle.com पर फ्री में उपलब्ध है।
यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन द्वारा Influencing people कोर्स ऑफर किया गया है। ये Coursera द्वारा संचालित Google Digital Garage पर उपलब्ध है। यह चार मॉड्यूल वाला 13 घंटे का कोर्स है।
जानकारी
ये है सीरीज पाठ्यक्रम
Think Again, Google Digital Garage पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों की एक सीरीज है। Think Again सीरीज़ के तीन पाठ्यक्रम हैं। जिसमें तर्क को कैसे समझा जाए, कैसे कटौती की जाए और कैसे एकरूपता से तर्क किया जाए शामिल है।