
ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
अगर आप ने ग्रेजुएशन किया है और आप नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो हम आपके लिए अच्छी खबर लेकर आए हें।
तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC), ब्यूरो ऑफ फार्मा PSUs ऑफ इंडिया (BPPI), कोंकण रेलवे और त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (TPSC) ने स्नातक वालों के लिए भर्ती निकाली है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को मांगे गए प्रारुप में आवेदन करना होगा।
भर्तियों की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
#1
विभिन्न पदों पर निकली भर्ती
त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (TPSC) ने त्रिपुरा सिविल सेवा, ग्रेड II और त्रिपुरा पुलिस सेवा, ग्रेड II, ग्रुप ए के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 मार्च, 2020 से शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2020 कर दिया गया है।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#2
रेलवे भर्ती के लिए करें आवेदन
कोंकण रेलवे ने कार्यालय सहायक/प्रोटोकॉल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल, 2020 है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किया हो। इतना ही नहीं उम्मीदवार की आयु 35-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#3
सभी स्ट्रीम से स्नातक करने वालों के लिए यहां निकली भर्ती
ब्यूरो ऑफ फार्मा PSUs ऑफ इंडिया (BPPI) ने जूनियर डिपार्टमेंट ऑफिसर/मार्केटिंग ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट जनरल मैनेजर और मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2020 है।
अगर आप ने BBA, BSc, BPharma, BCA और BSc (कंप्यूटर साइंस) की डिग्री प्राप्त की है को आप आवेदन करने पात्र हैं।
इस भर्ती की अधिक जानकारी के यहां क्लिक करें।
#4
ONGC में हों भर्ती
तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) ने इंजीनियर और कार्यकारी सहायक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 मई, 2020 है।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक करने वाले और 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने योग्य हैं। साथ ही उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।