
JPSC Recruitment 2019: 600 से भी अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
अगर आप भी किसी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए ये खबर पढ़ना उपयोगी साबित हो सकता है।
झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
अगर आप इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक है, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
JPSC भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि की जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
JPSC भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर, 2019 है।
इसके साथ ही उम्मीदवार 13 नवंबर, 2019 तक आवेदन फीस का भुगतान कर सकते हैं।
JPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल/मैकेनिकल) के 637 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जरी की है।
भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गई है।
जानकारी
क्या है आवेदन शुल्क?
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को 150 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने संबंधित ट्रेड में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.Tech) किया हो।
उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें।
आवेदन करने के लिए आपको सभी विवरण दर्ज करने होंगे। साथ ही आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैनड कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।