ये यूनिवर्सिटी दे रही फ्री में UPSC कोचिंग करने का मौका, जल्द करें आवेदन
देश की प्रतिष्ठित सेवाओं में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा (CSE) का नाम सबसे पहले आता है। ये एक कठिन स्तर की परीक्षा है, इसके लिए सही तैयारी का होना जरुरी है। वहीं कई उम्मीदवार इसे पास करने के लिए विभिन्न कोचिंग संस्थानों की मदद लेते हैं। इसी बीच अल्पसंख्यक वर्ग और महिलाओं के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया द्वारा फ्री में कोचिंग दी जाती है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आइए जानें।
इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन
जामिया मिलिया इस्लामिया द्वारा फ्री में UPSC की कोचिंग करने के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2020 है। परीक्षा का आयोजन देश के छह परीक्षा केंद्रों दिल्ली, श्रीनगर, गुवाहाटी, लखनऊ, बेंगलुरु और मलाप्पुरम पर होगा। उम्मीदवार को ऑनलाइऩ माध्यम से ही आवेदन करना होगा।
देनी होगी इतनी परीक्षा फीस
परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। बता दें कि हॉस्टल में उम्मीदवारों का रहना फ्री है, लेकिन खाने के लिए उम्मीदवारों को 3,000 रुपये प्रति माह देने होंगे।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
लिखित परीक्षा में जनरल स्टडीज और निबंध लेखन आएगा। परीक्षा में आप से ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। गलत आंसर देने से आपके एक तिहाई नंबर काट दिए जाएंगे। पेपर दो हिस्सों में बंटा जाएगा। एक में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न और दूसरे में निबंध लेखन होगा। फ्री कोचिंग के लिए इस साल कुल 208 सीटें उपलब्ध हैं, इसलिए आपको इसके लिए अच्छी तैयारी करनी होगी।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको होम पेज पर इस कोचिंग के लिए आवेदन करने के लिए एक लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें New Registration पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद लॉगइन करके आवेदन करें। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी हुई जानकारी जांच लें।
यहां से करें आवेदन
आवेदन करने के लिए और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।