झारखंड: JSSC ने स्टेनोग्राफर के 400 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
झारखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्टेनोग्राफर के 400 से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जून से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 27 जुलाई निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस वर्ग के लिए कितने पद?
JSSC की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से स्टेनोग्राफर के कुल 452 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 181 पद हैं, वहीं अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए 118 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 45 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 36 पद, पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 27 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 45 पद हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
JSSC के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का झारखंड के किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से कक्षा 10 और कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार को स्थानीय रीति रिवाज, भाषा, परिवेश की जानकारी होनी चाहिए।
आयु कितनी होनी चाहिए?
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और पिछड़ा वर्ग (BC) के पुरूष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं, सामान्य वर्ग, OBC और BC वर्ग की महिला उम्मीदवारों की आयु 38 वर्ष तक होनी चाहिए, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?
इन पदों के लिए दो चरणों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहले चरण की परीक्षा में उम्मीदवार को 50 शब्द प्रति मिनट की दर से 10 मिनट में बोली गई डिक्टेशन को हिंदी में 40 मिनट में कंप्यूटर पर लिखना होगा। इसके बाद उम्मीदवार को MS ऑफिस से संबंधित प्रैक्टिकल परीक्षा देनी होगी। इसके बाद दूसरे चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन और तर्क से जुड़े 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
आवेदन शुल्क कितना देना होगा और वेतन कितना मिलेगा?
आवेदन शुल्क: स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वेतन: इन पदों पर चयन होने के बाद उम्मीदवारों को मासिक वेतन के तौर पर पे मैट्रिक्स लेवल-4 के तहत 25,500 से 81,100 रुपये दिए जाएंगे।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाएं। अब इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और परीक्षा के लिए पंजीकरण करें। इसके बाद दोबारा लॉगिन करें और अपना विवरण प्रदान करते हुए परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। अब स्कैन की हुई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें और फिर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकता है।