JEE एडवांस्ड 2020 का रिजल्ट हुआ जारी, पुणे के चिराग ने किया टॉप
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (IIT) दिल्ली ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेश (JEE) एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल परीक्षा आयोजित होने के एक महीने के अंदर ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आमतौर पर परीक्षा का आयोजन मई-जून में होता है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था और सितंबर में परीक्षा आयोजित की गई। इसमें शामिल होने वाले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
रमेश पोखरियाल ने छात्रों को दी बधाई
खबरों के अनुसार इस साल कोरोना वायरस महामारी के बीच कुल 1.6 लाख छात्र JEE एडवांस्ड में शामिल हुए थे। इस कठिन परीक्षा को पास करने वालों की सराहना करते हुए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर लिखा कि वे JEE एडवांस्ड के उन सभी छात्रों को बधाई देते हैं, जिन्होंने इसमें रैंक प्राप्त की है। साथ ही उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया वे भविष्य में आत्मनिर्भर भारत के लिए काम करें।
चिराग ने किया टॉप
जानकारी के अनुसार कुल 43,204 छात्र JEE एडवांस्ड 2020 परीक्षा में पास हुए हैं। पास होने वाले कुल उम्मीदवारों में से 6,707 लड़कियां हैं। पिछले साल 5,356 महिला उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी। इस साल पुणे के चिराग फालोर ने परीक्षा में टॉप किया। वहीं गंगुला भुवन रेड्डी ने दूसरा स्थान और वैभव राज ने तीसरा स्थान हासिल किया है। लड़कियों में कनिष्क मित्तल टॉप स्थान पर और गुट्टा सिंधुजा दूसरे नंबर पर हैं।
टॉप 15 की लिस्ट में नहीं है कोई लड़की
चिराग ने 396 में से 352 नंबर हासिल किए हैं। वहीं दूसरी ओर लड़कियों में टॉप करने वाली कनिष्क ने 396 में से 315 नंबर हालिस कर कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में 17वां स्थान प्राप्त किया है। इसका मतलब है कि इस साल किसी भी लड़की ने टॉप 15 की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बनाई है। परीक्षा को पास करने वाले अब अपना स्कोर कार्ड और रैंक कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे देखें रिजल्ट?
JEE एडवांस्ड का रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के लिए लिंक दिखाई देगा। उस पर टैप करें। अब आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे। उस पर अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। उसके बाद सबमिट बटन पर टैप करें। ऐसा करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। आप सीधा रिजल्ट पेज पर पहुंचने के लिए यहां टैप कर सकते हैं।