जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 800 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 800 पदों पर वैकेंसी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती होने के इच्छुक युवा 10 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर तक चलेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
जम्मू-कश्मीर पुलिस में SI बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
अकादमिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। शारीरिक मानक: इन पदों के लिए पुरुषों के लिए शारीरिक योग्यता में 5.6 फीट ऊंचाई, 6 मिनट 30 सेकेंड में 1,600 मीटर दौड़ है, जबकि महिलाओं के लिए 5.2 ऊंचाई और 6 मिनट 30 सेकेंड में 1,000 मीटर दौड़ निर्धारित की है। अन्य योग्यता जानने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.jksssb.nic.in पर जाकर जानकारी ली जा सकती है।
SI के 800 पदों में से कितनों को मिलेगा आरक्षण?
जम्मू-कश्मीर में पहले सब इंस्पेक्टर की भर्ती पुलिस, जेल और अग्निशमन व आपातकालीन सेवा विभाग करता था। अब इसकी भरती JKSSB द्वारा की जा रही है। सेवा चयन बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार 800 पदों में ओपन मेरिट में 400, SC में 64, ST में 80, OSC में 32, RBA में 80, PSP में 32 और EWS के लिए 80 पद रखे गए हैं।
परीक्षा शुल्क और परीक्षा प्रणाली
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवदेन का शुल्क 550 रुपये है, जबकि SC-ST वर्ग के उम्मीदवारों का 400 रुपये शुल्क रखा है। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। प्रश्न केवल अंग्रेजी में होंगे।
SI पद के लिए कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को JKSSB के पोर्टल www.ssbjk.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सबसे पहले उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर "उम्मीदवार पंजीकरण" पर क्लिक करके पंजीकरण करें। अब "उम्मीदवार लॉगिन" पर क्लिक करके क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें। लॉगिन के बाद, उम्मीदवार "अभी आवेदन करें" पर क्लिक करें और जानकारी को दर्ज करें। अब "सेव और कॉन्टिन्यू" पर क्लिक करें और अपनी फोटो और साइन अपलोड करें। अंत में ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करें। इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।