ISRO Recruitment 2019: ग्रेजुएट और ITI वालों के लिए निकली भर्ती, वॉक-इन इंटरव्यू से होगा चयन
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठ (ISRO) में भर्ती होने का सपना देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। ISRO ने ग्रेजुएट, स्नातक, 10वीं और ITI वाले के लिए ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा।
ISRO अप्रेंटिस भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
किस दिन होगा इंटरव्यू?
बता दें कि ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन 14 दिसंबर, 2019 को किया जाएगा। वहीं टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन 21 दिसंबर, 2019 को और ट्रेड अप्रेंटिस के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन 04 जनवरी, 2020 को किया जाएगा।
ISRO ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 41 पद, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 59 पद और ट्रेड अप्रेंटिस के 120 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
लाइब्रेरी साइंस को छोड़कर ग्रेजुएट अप्रेंटिस के सभी पदों के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने वाले आवेदन कर सकते हैं। लाइब्रेरी साइंस के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुेशन करने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं।
टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए SSLC और ITI वाले आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
इन पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं करना होगा। उम्मीदवारों को तय तिथि के दिन जरुरी दस्तावेजों और उनकी फोटो कॉपी के साथ वॉक-इन इंटरव्यू के लिए जाना होगा।
उम्मीदवारों को ISRO Propulsion Complex (IPRC), Mahendragiri, Tirunelveli District, Tamil Nadu पर वॉक-इन के लिए जाना होगा। इन पदों पर भर्ती होने वाले की एक साल की ट्रेनिंग होगी।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।