IRCTC दे रहा है घर बैठे हजारों रुपये कमाने का मौका, यहां से जानें
आज के समय में ज्यादातर युवा एक अच्छी नौकरी की तलाश में रहते हैं। आज के समय में जहां अच्छी नौकरी के कई अवसर होते हैं, वहीं इन पर नौकरी पाने के लिए लाखों की संख्या में लोग लाइन में लगे होते हैं। ऐसे मैं एक अच्छी नौकरी पाना इतना आसान काम नहीं हैं। लेकिन आज हम आपक लिए एक ऐसी खबर लाएं हैं, जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। IRCTC आपको दे रहा नौकरी का मौका।
बुकिंग एजेंट के लिए मिकाली नौकरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम यानी IRCTC आपके लिए एक नौकरी का मौका लेकर आया है। इस नौकरी के जरिए आप घर बैठकर हज़ारों रुपये कमा सकते हैं। खबरों के अनुसार IRCTC आपको उसके साथ मिलकर बुकिंग एजेंट बनकर रोजगार का एक अच्छा अवसर प्रदान कर रहा है। सबसे अच्छी बात तो ये है कि आपको इसके लिए घर से बाहर भी नहीं जाना होगा। आप घर से काम कर सकते हैं।
घर पर होना चाहिए कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन
इस नौकरी के लिए आपके पास घर पर कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है। तब ही आप ये नौकरी कर सकते हैं। आपको IRCTC के टिकट बुकिंग एजेंट बनने के लिए एक लाइसेंस भी जारी किया जाएगा। इसके लिए आपको पहले अधिकृत प्रिंसिपल सर्विस प्रोवाइडर के साथ करार करना होगा और फिर उसके बाद ही आप IRCTC एजेंट बन सकतें हैं। बता दें कि IRCTC एजेंट बनने के लिए आपको फीस देनी होगी।
देनी होगी इतिनी फीस
पहला प्लान एक साल के लिए 3,999 रुपये और दूसरा प्लान दो साल के लिए 6,999 रुपये का है। टिकट बुकिंग पर IRCTC आपको कमीशन देगा। 100 टिकट बुक करने पर 10 रुपये और 101 से 300 तक टिकट बुक करने पर 8 रुपये और 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर 5 रुपये चार्ज होता है। स्लीपर और सेकेंड सीटिंग का टिकट बुक करने पर 20 रुपये प्रति PNR , AC पर 40 रुपये प्रति PNR कमीशन मिलेगा।
साथ ही मिलेगा ये
ज्यादा टिकट बुक करने पर आपको ज्यादा कमीशन भी मिलेगा। IRCTC एजेंट बस, होटल, हॉलीडे के साथ ही टूर पैकेज भी बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही वह मनी ट्रांसफर, प्रीपेड रिचार्ज की सर्विस भी दे सकते हैं।