
इंडियन ऑयल ने ट्रेड अप्रेंटिस के 1,500 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
ITI से लेकर ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नौकरी करने का अच्छा मौका है।
IOCL ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
ट्रेड अप्रेंटिस (अटेंडेंट ऑपरेटर)- 396 पद
ट्रेड अप्रेंटिस (फिटर)- 161 पद
ट्रेड अप्रेंटिस (बॉयलर)- 54 पद
टेक्नीशियन अप्रेंटिस (केमिकल)- 332 पद
टेक्नीशियन अपरेंटिस (मैकेनिकल)- 163 पद
टेक्नीशियन अप्रेंटिस (मैकेनिकल)- 198 पद
टेक्नीशियन अप्रेंटिस (इलेक्ट्रिकल)- 198 पद
टेक्नीशियन अप्रेंटिस (इंस्ट्रुमेंटेशन)- 74 पद
ट्रेड अप्रेंटिस (सचिवीय सहायक)- 39 पद
ट्रेड अप्रेंटिस (लेखाकार)- 45 पद
ट्रेड अप्रेंटिस (डाटा एंट्री ऑपरेटर) - 41 पद
ट्रेड अप्रेंटिस डाटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल सर्टिफिकेट धारक)- 32 पद
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
ट्रेड अप्रेंटिस (अटेंडेंट ऑपरेटर) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का फिजिक्स, मैथ्य, केमिस्ट्री और इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री के साथ BSc पास होना अनिवार्य है।
वहीं ट्रेड अप्रेंटिस (सचिवीय सहायक) के पद के लिए उम्मीदवार का BCom पास होना अनिवार्य है।
इसके अलावा ट्रेड अप्रेंटिस (फिटर) के पद के लिए उम्मीदवार का कक्षा 10 पास होने के साथ-साथ ITI पास होना अनिवार्य है।
अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आयु
आयु क्या होनी चाहिए?
IOCL भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।
इन सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु की गणना 30 सितंबर, 2022 से की जाएगी।
नोटिफिकेशन के अनुसार, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC नॉन-क्रिमी लेयर) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट www.iocl.com पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर 'What's New' के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद 'IOCL Apprentice Recruitment 2022 vacancy' के विकल्प पर जाएं।
अब 'Apply Online' के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर जाएं और फिर आवेदन फॉर्म भरके आवेदन शुल्क जमा करें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
UPPCL
ITI पास युवाओं के लिए UPPCL ने भी निकाली भर्ती
बता दें कि ITI पास युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में टेक्नीशियन के पद पर काम करने का भी अच्छा मौका है।
UPPCL की तरफ से 800 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है।
इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू होकर 19 अक्टूबर तक चलेगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार UPPCL की वेबसाइट www.upenergy.in पर जाएं।