भारतीय नौसेना में अग्निपथ योजना के तहत 2,800 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
कक्षा 12 पास कर चुके युवाओं के लिए भारतीय नौसेना के साथ जुड़कर नौकरी करने का अच्छा मौका है।
भारतीय नौसेना में अग्निपथ योजना के तहत सीनियर सेकंडरी रिक्रूट (SSR) के कुल 2,800 पदों पर भर्ती होगी।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 22 जुलाई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
जानकारी
अक्टूबर में होगा परीक्षा का आयोजन
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को अक्टूबर में लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। यह दोनों परीक्षाएं एक ही दिन होंगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को 21 नवंबर को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद उन्हें ज्वॉइनिंग मिलेगी।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 में गणित और भौतिक विज्ञान विषय के साथ पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवार की जन्म तिथि 1 नवंबर, 1999 से लेकर 30 अप्रैल, 2005 के बीच होनी चाहिए।
शारीरिक मापदंड: इन पदों पर आवेदन करने वाले पुरूष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 157 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
भारतीय नौसेना की इस भर्ती में उम्मीदवारों को कक्षा 12 में प्राप्त अंकों के आधार पर स्क्रीन किया जाएगा। इसके बाद चयनित किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन्हें हल करने के लिए उम्मीदवार को एक घंटे का समय दिया जाएगा। प्रश्न पत्र में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
महिला उम्मीदवार
SSR के पदों पर अब महिला उम्मीदवार भी कर सकेंगी आवेदन
भारतीय नौसेना में अग्निपथ योजना के तहत SSR के पदों पर अब महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगी। इससे पहले इन पदों पर केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों को ही आवेदन करने का मौका दिया जाता था।
नौसेना में भर्ती होने के लिए जहां पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किमी की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी, वहीं महिलाओं को 8 मिनट का समय दिया जाएगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
इसके बाद लॉगिन कर 'current opportunities' पर क्लिक करें।
अब आवेदन के लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद भविष्य के लिए अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
अग्निपथ
क्या है अग्निपथ योजना?
अग्निपथ योजना तीनों सेनाओं, थल सेना, वायुसेना और नौसेना, के लिए एक अखिल भारतीय योग्यता-आधारित भर्ती प्रक्रिया है।
इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को 'अग्निवीर' कहा जाएगा। उन्हें चार साल के लिए सेना में सेवा का अवसर मिलेगा।
इसके बाद योग्यता, इच्छा और मेडिकल फिटनेस के आधार पर 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेवा में बरकरार रखा जाएगा।
सभी चयनित अग्निवीरों को स्थायी नौकरी न दिए जाने के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हुए थे।