इंडियन नेवी में मैट्रिक रिक्रूट के लिए नोटिफिकेशन जारी, 300 पदों पर होगी भर्तियां
क्या है खबर?
अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं तो आपके लिए भारतीय नौसेना के साथ काम करने का अच्छा मौका है।
भारतीय नौसेना ने अप्रेल 2022 में शुरू हो रहे बैच के लिए सेलर के तौर पर MR (मैट्रिक रिक्रूट) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
अप्रैल, 2022 बैच के लिए कुल 300 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन 29 अक्टूबर से ऑनलाइन शुरू होगा और 2 नवंबर को समाप्त होगा।
चयन प्रक्रिया
पहली स्टेज में 1,500 उम्मीदवारों का होगा चयन
इन रिक्तियों के लिए लगभग 1,500 उम्मीदवारों को उनके आवेदन के विवरणों के आधार पर चयन किया जाएगा।
इसके अंतर्गत लिखित परीक्षा और PFT (शारीरिक दक्षता परीक्षा) के लिए उम्मीदवार आमंत्रित होंगे। चयन के लिए PFT में अर्हता प्राप्त करना अनिवार्य है।
PFT में 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़, 20 स्क्वाट (उथक बैठक) और 10 पुश-अप शामिल होंगे।
लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित किया जाने वाले कट-ऑफ विभिन्न राज्यों के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं।
परीक्षा प्रणाली
भारतीय नौसेना MR परीक्षा पैटर्न 2021
परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न (MCQs) होंगे और परीक्षा की अवधि 30 मिनट होगी।
ये प्रश्न 2 खंडों में विभाजित होंगे अर्थात विज्ञान और गणित और सामान्य ज्ञान विषयों से पूछे जाएंगे।
प्रश्नों का स्तर 10वीं के लेवल का होगा। सिलेबस को उम्मीदवार नेवी भर्ती पोर्टल www.joinindiannavy.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवारों का उसी दिन PFT किया जाएगा।
जानकारी
भारतीय नौसेना में MR पद पर कितना मिलेगा वेतन?
चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभिक प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रति माह 14,600 रुपये मिलेंगे। उम्मीदवार द्वारा प्रशिक्षण पूरा होने बाद उन्हें रक्षा वेतन मैट्रिक्स के स्तर 3 में रखा जाएगा, जो कि 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के बीच होगा।
आवेदन
भारतीय नौसेना MR भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं उम्मीदवारों के लॉगिन टैब पर जाएं और अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ खुद को पंजीकृत करें।
अब, पंजीकृत ईमेल आईडी का उपयोग करके लॉगिन करें और 'वर्तमान अवसर' अनुभाग पर जाएं।
संबंधित विज्ञापन के सामने 'अप्लाई' टैब पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र को ध्यान से भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन रिव्यू करें और अपना आवेदन जमा करें।
अब आवेदन की कॉपी सेव करके अपने पास रख लें।