Page Loader
भारतीय नौसेना में निकली भर्ती, 26 अगस्त से करें आवेदन
भारतीय नौसेना में 362 पदों पर निकली भर्ती

भारतीय नौसेना में निकली भर्ती, 26 अगस्त से करें आवेदन

लेखन राशि
Aug 24, 2023
10:48 am

क्या है खबर?

सेना में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय नौसेना ने 362 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत ट्रेड्समैन मेट के रिक्तियों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त सुबह 10 बजे से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 25 सितंबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। आइए इस भर्ती के लिए योग्यता मापदंडों के बारे में जानते हैं।

पद

पदों का विवरण

362 पदों में से 151 पद अनारक्षित हैं। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 26-26 पद आरक्षित हैं, वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए 97 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए 35 पद आरक्षित हैं। कुल पदों में 35 पद पूर्व कर्मचारियों के लिए और इसके अलावा 15 पदों पर दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी।

योग्यता

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए 18 से 25 साल के युवा ही आवेदन कर सकते हैं। SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल, OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को उनकी श्रेणी के अनुसार आयु सीमा में 10 से 15 साल की छूट मिलेगी।

चयन

क्या है चयन प्रक्रिया?

ट्रेड्समैन मेट भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन अलग-अलग चरणों में होगा। इसमें लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल परीक्षा और मेरिट सूची जैसे चरण शामिल हैं। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, इसमें सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, अंग्रेजी, गणित और सामान्य जागरूकता विषय से सवाल आएंगे। इसमें पास उम्मीदवार अन्य चरणों से गुजरेंगे, इसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 1 के अनुसार 18,000 से 56,900 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

आवेदन

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक अधिसूचना पढ़ें और आवेदन फॉर्म खोलें और सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारियां सावधानी के साथ दर्ज कर फॉर्म सब्मिट करें। आवेदन के लिए फोटो, हस्ताक्षर, 10वीं की मार्कशीट, ITI पास सर्टिफिकेट, पहचान पत्र, जाति प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी। उम्मीदवार ध्यान रखें कि फॉर्म सब्मिट हो जाने के बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में कोई बदलाव नहीं हो सकेगा।