Indian Army Recruitment 2019: महिलाओं की भर्ती के लिए आज से प्रक्रिया शुरू, जानें विवरण
भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देश का ज्यादातर युवा देखता है। अब देश की महिलाएं भी अपने इस सपने को पूरा कर सकती हैं। भारतीय सेना में सैनिक जनरल ड्यूटी (महिला मिलिटरी पुलिस) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनरल बिपिन रावत ने सेना प्रमुख बनते ही सेना में सैनिक के रूप में महिलाओं की भर्ती का ऐलान किया था। रक्षा मंत्रालय द्वारा इस योजना को मंजूरी भी दे दी गई थी।
आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
भारतीय सेना महिला सैनिक भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से यानी 25 अप्रैल, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जून, 2019 है। आपको बता दें कि भारतीय सेना में सैनिक जनरल ड्यूटी (महिला मिलिटरी पुलिस) के लिए कुल 100 पदों पर भर्ती निकली है। आपको इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकर नहीं किया जाएगा।
क्या है योग्यता
किसी भी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जरुर जांच लें। उसके बाद ही आवेदन करें। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपने कम से कम 45% नंबर से 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही आपकी आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीत हानी चाहिए। महिला उम्मीदवार की लम्बाई 142 सेमी होनी चाहिए और उनका वजन उनकी लम्बाई के अनुसार होना चाहिए।
क्या है चयन प्रक्रिया
आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) के लिए बुलाया जाएगा। वहां आपको 1.6 किमी की दौड़ करनी होगी। इसके साथ ही आपको 10 फीट की लांग जम्प और 3 फीट की हाई जम्प करनी होगी। इसके बाद आपका मेडिकल होगा। मेडिकल पास करने वाले को एक कॉमन प्रवेश परीक्षा (CEE) में शामिल होना होगा। CEE में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे ज्वाइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। आवेदन करने के लिए Apply Online पर क्लिक करें। आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे दर्ज करके आवेदन करें। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वार दी गई जानकारी को एक बार जांच लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।