भारतीय सेना में 400 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएशन पास करें आवेदन
क्या है खबर?
भारतीय सेना में नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है।
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले आर्मी ऑर्डिनेंस डिपो और यूनिटों में मैटेरियल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 12 नवंबर निर्धारित की गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
भर्ती
कहां पर कितनी भर्ती होंगी?
नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय सेना में आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में कुल 419 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसकी क्षेत्रवार जानकारी आपको नीचे दी गई है-
पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर: 10 पद
पश्चिम दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा: 120 पद
उत्तरी जम्मू और कश्मीर, लद्दाख: 23 पद
दक्षिणी महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु: 32 पद
दक्षिण पश्चिमी राजस्थान, गुजरात: 23 पद
मध्य पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड: 185 पद
मध्य पूर्व पश्चिम बंगाल, झारखंड, सिक्किम: 26 पद
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
मैटेरियल असिस्टेंट के पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
इसके अलावा मैटेरियल मैनेजमेंट या किसी अन्य स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने IGNOU में इंजीनियरिंग या डिप्लोमा के लिए 2009-10 से पहले नामांकन कराया था, वे भी आवेदन के पात्र हैं।
आयु
आयु क्या होनी चाहिए?
आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।
इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष तक की छूट दी जाएगी जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट दी जाएगी।
बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 12 नवंबर, 2022 के आधार पर की जाएगी।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
बता दें कि मैटेरियल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
इस परीक्षा में 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
इसमें जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, न्यूमेरिक एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस और अंग्रेजी भाषा से जुड़े पूछे जाएंगे।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.aocrecruitment.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर साइन-अप के विकल्प को चुनें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
अब दोबारा लॉगिन करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद शैक्षणिक योग्यता से जुड़े और अन्य दस्तावेज अपोलड करें।
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।