
भारतीय डाक विभाग में निकली 12,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को डाक विभाग सुनहरा मौका दे रहे हैं।
भारत पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के 12,800 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (22 मई) से शुरू हो गई है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 11 जून तक आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन सुधार की विंडो 12 जून को खुलेगी और 14 जून को बंद हो जाएगी।
पद
कुल 12,828 पदों पर होगी भर्ती
डाक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, डाक सेवक के कुल 12,828 पदों पर भर्ती होगी।
इसमें मध्य प्रदेश में 2,992 पद, बिहार में 76 पद, छत्तीसगढ़ में 342 पद, राजस्थान में 1,408 पद, उत्तर प्रदेश में 160 पदों पर भर्ती होगी।
इसके अलावा मिजोरम, आंध्र प्रदेश, पंजाब, असम, झारखंड, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में डाक सेवक के रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
आरक्षित वर्ग को सरकारी नियम अनुसार आरक्षण मिलेगा।
योग्यता
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों गणित और अंग्रेजी विषय के साथ 10वीं पास होना आवश्यक है।
उम्मीदवारों की पढ़ाई प्रदेश की स्थानीय भाषा में होनी चाहिए। उम्मीदवारों को कंप्यूटर, साइकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए।
आवेदन के लिए आयु 18 साल से 40 साल के बीच होना चाहिए।
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 साल, दिव्यांग वर्ग को 10 से 15 साल की छूट दी जाएगी।
वेतन
क्या है चयन प्रक्रिया, कितना मिलेगा वेतन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट 10वीं में मिले नंबरों के आधार पर बनेगी।
चयन के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट और पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
इसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
शाखा पोस्ट मास्टर (BPM) वर्ग में चयनित उम्मीदवारों को 12,000 से 29,380 रुपये और असिस्टेंट शाखा पोस्ट मास्टर (ABPM) वर्ग के लिए चयनित उम्मीदवारों को 10,000 से 24,470 रुपये वेतन मिलेगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें और अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
उम्मीदवार अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो, हस्ताक्षर, मार्कशीट आदि अपलोड कर फॉर्म सब्मिट करें।
सामान्य वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा।
अन्य आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है।