
IGNOU ने दाखिले की समय-सीमा बढ़ाई, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
क्या है खबर?
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने मंगलवार को एक बार फिर जुलाई 2021 सत्र के लिए ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन स्नातकोत्तर, स्नातक, PG डिप्लोमा और डिप्लोमा कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
जुलाई सत्र प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2021 तक है।
जो उम्मीदवार कार्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
जानकारी
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्या है?
IGNOU भारतीय संसदीय अधिनियम के द्वारा सितम्बर, 1985 में स्थापित एक विश्वविद्यालय है। भारत और अन्य 33 देशों के लगभग 40 लाख विद्यार्थी IGNOU में अध्ययन करते हैं। IGNOU में घर बैठे पढ़ाई करने की सुविधा मिलती है।
पाठ्यक्रम
किन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं?
BA इन टूरिज्म स्टडीज
BCom
बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एण्ड इंफार्मेशन साइंसेस
सर्टिफिकेट इन रशियन लैंग्वेज
सर्टिफिकेट इन अरेबिक लैंग्वेज
सर्टिफिकेट इन इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी
सर्टिफिकेट इन लाइब्रेरी एण्ड इंफार्मेश साइंसेस
सर्टिफिकेट इन पीस स्टडीज & कॉन्फलिक्ट मैनेजमेंट
सर्टिफिकेट इन टूरिज्म स्टडीज
सर्टिफिकेट इन ट्राइबल स्टडीज
डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज
MA (गांधी & पीस स्टडीज)
MA (हिंदी)
Ma (ट्रांसलेशन स्टडीज)
PG सर्टिफिकेट, डिप्लोमा इन गांधी & पीस स्टडीज
PG सर्टिफिकेट इन एग्रीकलचर पॉलिसी
PG डिप्लोमा इन सस्टेनेबिलिटी साइंस
दस्तावेज
पंजीकरण के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?
स्कैन की गई तस्वीर (100kb से कम)।
स्कैन किए गए हस्ताक्षर (100kb से कम)।
आयु प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति (200kb से कम)।
प्रासंगिक शैक्षिक योग्यता की स्कैन की गई प्रति (200kb से कम)।
अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति (यदि कोई हो) (200kb से कम)।
श्रेणी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी, यदि SC/ST/OBC है तो (200kb से कम)।
शुल्क
पाठ्यक्रम फीस के साथ 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा
अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को छोड़कर एडमिशन फॉर्म्स ऑनलाइन एडमिशन सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं।
उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिशन फॉर्म की प्रिंटेड कॉपी रीजनल सेंटर भेजने की जरूरत नहीं है।
IGNOU प्रोग्राम फीस के साथ 200 रुपये का आवेदन शुल्क चार्ज करता है।
एक बार एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन जमा हो जाने के बाद उम्मीदवार लॉगिन पोर्टल के माध्यम से अपने एडमिशन की प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकते हैं।
आवेदन
ऑनलाइन प्रोग्राम्स के लिए आवेदन कैसे करें?
IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाएं।
अब 'ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन' मेनू पर जाएं और 'फ्रेश एडमिशन' का सिलेक्शन करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
यदि नए आवेदक हैं तो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ें या लॉग इन करने के लिए यूजर्स नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
आवेदन पत्र भरें और एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, शुल्क जमा करें।
अधिक जानकारी के लिए आप IGNOU द्वारा जारी की गई अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।
डेटशीट
IGNOU ने जारी की दिसंबर परीक्षा की डेटशीट
बता दें कि IGNOU ने दिसंबर 2021 की टेंटेटिव डेट शीट जारी कर दी है।
जो उम्मीदवार दिसंबर में टर्म-एंड परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in के माध्यम से पूरा टाइम टेबल देख सकते हैं।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा 20 जनवरी, 2022 से शुरू होगी और 22 फरवरी, 2022 को समाप्त होगी।
दिसंबर 2021 की टर्म एंड परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने का पोर्टल नियत समय पर खोला जाएगा।