
IGNOU ने टर्म एंड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड
क्या है खबर?
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर टर्म एंड परीक्षाओं (TEE) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
IGNOU की दिसंबर टर्म एंड परीक्षाएं 4 मार्च, 2022 से 11 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की जाएंगी।
जिन छात्रों ने इस सत्र के लिए आवेदन किया था, वह IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है।
जानकारी
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्या है?
IGNOU भारतीय संसदीय अधिनियम के द्वारा सितम्बर, 1985 में स्थापित एक विश्वविद्यालय है। भारत और अन्य 33 देशों के लगभग 40 लाख विद्यार्थी IGNOU में अध्ययन करते हैं। IGNOU में घर बैठे पढ़ाई करने की सुविधा मिलती है।
आयोजन
दो शिफ्ट में आयोजित होंगी परीक्षाएं
IGNOU TEE दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी ओर दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले, यह परीक्षा 20 जनवरी से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाली थी, जिसे कोविड -19 महामारी की तीसरी लहर के कारण टाल दिया गया था और अब यह परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी।
विवरण
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद जांच लें सभी विवरण
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह IGNOU की तरफ से इस परीक्षा के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड के सभी विवरणों को अच्छे से जांच लें।
एडमिट कार्ड में अगर किसी तरह की गलती दिखे तो उम्मीदवारों को इसे तुरंत ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, नामांकन संख्या, नियंत्रण संख्या, परीक्षा केंद्र कोड, परीक्षा केंद्र का पता, पाठ्यक्रम कोड, परीक्षा की तारीख जैसी जानकारी दी गई है।
जानकारी
एडमिट कार्ड में गलती दिखने पर कहां करें संपर्क?
अगर छात्र को उनके एडमिट कार्ड में किसी तरह की भी गलती नजर आती है तो वह 011-29572209, 29572202, 29532088 पर संपर्क करके IGNOU की हेल्प डेस्क से मदद लेकर अपने एडमिट कार्ड में सुधार कर सकते हैं।
डाउनलोड
IGNOU एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पहले IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाएं।
इसके बाद 'अलर्ट' सेक्शन में जाएं और 'हॉल टिकट दिसंबर 2021 टर्म एंड एग्जामिनेशन' टैब पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो खुलेगी जहां छात्र 'लिंक फॉर हॉल टिकट' पर क्लिक करें।
यहां छात्र नामांकन संख्या दर्ज करें और कार्यक्रम का चयन करें.
अब 'सबमिट' टैब दबाएं और एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद प्रिंट कर लें।