LOADING...
एक बार फिर स्थगित हुई ICSI CS जून 2020 परीक्षा, जानिए अब कब होगा आयोजन

एक बार फिर स्थगित हुई ICSI CS जून 2020 परीक्षा, जानिए अब कब होगा आयोजन

Jun 13, 2020
07:21 pm

क्या है खबर?

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने CS जून 2020 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले भी एक बार परीक्षा को स्थगित किया जा चुका है। अब फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव, प्रोफेशनल और पोस्ट मेंबरशिप क्वालिफिकेशन (PMQ) प्रोग्राम के लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई की जगह अगस्त में किया जाएगा। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए काउंसिल ने यह फैसला लिया गया है।

शेड्यूल

अब अगस्त में होगी परीक्षा

अब परीक्षाएं 18-28 अगस्त के बीच होंगी। पूरा शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया था। इससे पहले इनका आयोजन 6-16 जुलाई के बीच किया जाना था। सबसे पहले जारी शेड्यूल के अनुसार ये परीक्षाएं एक जून से 6 जुलाई के बीच होनी थी, जिन्हें संक्रमण के कारण टाल दिया गया था। अब एक बार फिर जुलाई में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद अगले सेशन की परीक्षाएं दिसंबर में होगी।

CSEET

जुलाई में होगी CSEET परीक्षा

इसके साथ ही काउंसिल ने CS एग्जीक्यूटिव टेस्ट (CSEET) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 15 जून तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकत हैं। वहीं परीक्षा 28 मई की जगह अब 17 जुलाई को होगी। CSEET का आयोजन इस साल पहली बार किया जा रहा है। इससे पहले यह परीक्षा नहीं होती थी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्रैश कोर्स

करें फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स

ICSI ई विद्या वाहिनी इनिशिएटिव के तहत फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों को फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स करा रहा है। फाउंडेशन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की क्लासेज 10 जून से सुबह 11:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक चल रही हैं। वहीं 18 मई से प्रोफेशनल के लिए सुबह 08:00 बजे से 11:00 बजे तक और एग्जीक्यूटिव के लिए दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक क्लासेज चल रही हैं।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स के लिए सबसे पहले ई लर्निंग पोर्टल पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद CS 2020 की परीक्षाओं के लिए शुरु किए गए क्रैश कोर्स को ज्वाइन करने का लिंक और क्लासेस का शेड्यूल छात्रों को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा। इस कोर्स के तहत अच्छी फैकल्टी के द्वारा क्लासेज ली जाएंगी। इससे छात्रों को घर पर बैठे-बैठे पढ़ाई करने में मदद मिलेगी।

जानकारी

यहां से देखें आधिकारिक नोटिस

स्थगित हुईं परीक्षाओं के लिए जारी आधिकारिक नोटिस और पूरा शेड्यूल (जारी होने पर) देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर टैप कर भी आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं। नोटिस के लिए यहां टैप करें