IBPS क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) के माध्यम से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में क्लर्क की भर्ती के लिए आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे आ गए हैं। इस भर्ती के लिए 7 से 27 जून तक आवेदन मांगे गए थे और प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 7, 13 और 14 अगस्त को किया गया था। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।
किस वर्ग के कितने पदों पर भर्ती होंगी?
IBPS के इस भर्ती अभियान के माध्यम से क्लर्क के 4,483 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 1,969 पदों पर भर्तियां होंगी और आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के लिए कुल 415 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए कुल 1,007 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 704 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 388 पद हैं।
1 अक्टूबर को होगा मुख्य परीक्षा का आयोजन
जो उम्मीदवार इस प्रारंभिक परीक्षा में पास हो चुके हैं, वे अब क्लर्क भर्ती की मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। क्लर्क भर्ती की मुख्य परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। बता दें कि IBPS की तरफ से RRB की इस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड अब जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।
मुख्य परीक्षा का पैटर्न क्या होगा?
इस बैंक भर्ती में प्रारंभिक परीक्षा की तरह ही मुख्य परीक्षा में भी वैक्लपिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा में 200 प्रश्न हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। इसमें 40-40 प्रश्न रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के होंगे जिसके लिए उम्मीदवार को 50-50 अंक मिलेंगे। इसके अलावा जनरल अवेयरनेस से 40 अंक के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे और इंग्लिश और हिन्दी भाषा से 40 अंक के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे
सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं। यहां होम पेज पर फ्लैश हो रहे '"Click here to view your result status of Online Preliminary Exam for CRP-RRBs-XI Office Assistant (Multipurpose) के लिंक पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा, यहां व्यू रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इससे आप लॉग-इन पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा। रिजल्ट पेज डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।