IBPS SO 2018: लिखित परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
जिन उम्मीदवारों ने बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) में निकली विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Officer) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया था, उनको बता दें कि SO के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (कॉल लेटर) जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अॉनलाइन माध्यम से अपने IBPS SO एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। बिना एडमिट कार्ड के किसी उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। आइए जानते हैं एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें।
29 और 30 दिसंबर, 2018 को होगी परीक्षा
IBPS SO एडमिट कार्ड 14 दिसंबर, 2018 से 30 दिसंबर, 2018 तक ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। IBPS SO की प्रारंभिक (प्री) परीक्षा 29 और 30 दिसंबर, 2018 को आयोजित की जाएगी। इसके परिणाम जनवरी में जारी होने की उम्मीद की जा रही है, जो इस परीक्षा में पास होंगे वे मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। साथ ही बता दें कि IBPS SO की मुख्य परीक्षा 27 जनवरी, 2019 को आयोजित हो सकती है।
एडमिट कार्ड के साथ ले जाएं ये दस्तावेज़
हम अभ्यर्थियों को सलाह देंगे कि वे एडमिट कार्ड में दी गई परीक्षा की जानकारी जैसे अपना रोल नंबर, परीक्षा की तिथि, रिपोर्टिंग समय और स्थान को ध्यानपूर्वक पढ़ें। IBPS ने उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन कम्पीटेंट अथॉरिटी द्वारा जारी किए एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान पत्र ले जाने को कहा है। साथ ही इसकी एक फोटोकॉपी भी लेकर जानी है। फोटो पहचान पत्र की फोटोकॉपी पर रोल नंबर और पंजीकरण संख्या लिखकर ले जाना है।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं। फिर वहां डाउनलोड कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको 'विशेषज्ञ अधिकारी के लिए प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड करें' लिंक पर क्लिक करें। अब अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद 'लॉगिन' पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा। आप उसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनको बता दें कि वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। हमने उनकी सुविधा के लिए यहां सीधा लिंक दिया है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।