IBPS Clerk Pre Result 2018: जारी हुआ रिजल्ट, यहां से देेखें
क्या है खबर?
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क प्रीलिम 2018 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।
जो छात्र IBPS Clerk Exam 2018 में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देखना होगा।
उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से अपना रिजल्ट नहीं देख सकते हैं। जो उम्मीदवार प्री परीक्षा को पास करेंगे वे आगे मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।
आइए जानते हैं कैसे देखें अपना रिजल्ट।
परीक्षा
कब आयोजित हुई थी परीक्षा
IBPS क्लर्क परीक्षा 8, 9, 15 व 16 दिसंबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा के जरिए डेढ़ दर्जन यानी कि 18 बैंकों के करीब 7,275 पदों पर भर्तियां होनी हैं।
परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी व रीजनिंग एबिलिटी से प्रश्न पूछे गए थे।
कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है, जिन्हें एक घंटे में हल करना होता है। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक दिया जाता है। मुख्य परीक्षा 20 जनवरी, 2019 को आयोजित की जाएगी।
रिजल्ट
कैसे देखें रिजल्ट
जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे उनको अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा। अब उम्मीदवार उस लिंक पर क्लिक करें जो क्लर्क प्रारंभिक परिणाम के लिए दी गई हो।
अब आपके सामने एक नया पृष्ठ स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब मांगे गए विवरण जैसे अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें। आपका परिणाम आपके सामने होगा। उसे देखें और डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें।
जानकारी
यहां से देखें रिजल्ट
उम्मीदवार IBPS प्री रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं। लेकिन हमने उनकी सुविधा के लिए यहां एक सीधी लिंक दी है। उम्मीदवार उस पर सिर्फ एक क्लिक में ही अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।