जारी हुआ IBPS Calendar 2019, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

बैंक में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS Calendar 2019 रिलीज कर दिया है। IBPS कैंलेंडर में CRP, RRB, PSB में विभिन्न पदों पर होने वाली भर्तियों की संभावित तारीखों की घोषणा की गई है। जो उम्मीदवार IBPS में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं, वे अब तिथियों को देखकर परीक्षा के लिए अपनी तैयारी की सही योजना बना सकते हैं। आइए जानें कब होगी परीक्षा।
हर साल IBPS CRP (Common Recruitment Process), RRB (Regional Rural Banks), PSB (Public Sector Bank) में भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराता है। आपको बता दें कि RRB में ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती होती है। RRB में तीन परीक्षाएं प्री परीक्षा, सिंगल परीक्षा और मेन परीक्षा होती हैं। वहीं PSB में PO और क्लर्क के लिए भर्ती होती है। PSB में सिर्फ दो परीक्षाएं, प्री परीक्षा और मेन परीक्षा होती हैं।
आपको बता दें कि कैलेंडर के अनुसार 2019 में सबसे पहली परीक्षा ऑफिसर स्केल I और ऑफिस असिस्टेंट के लिए होगी। इनकी प्रारंभिक परीक्षा 03, 04, 11, 17, 18 और 25 अगस्त, 2019 को आयोजित होगी। इसके अलावा ऑफिसर स्केल II और III की सिंगल परीक्षा और ऑफिस स्केल I की मुख्य परीक्षा एक ही दिन 22 सितंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। फिर ऑफिस असिस्टेंट की मुख्य परीक्षा 29 सितंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी।
इसके बाद PO की प्री परीक्षा 12, 13, 19 और 20 अक्टूबर, 2019 को आयोजित की जाएगी और मेन परीक्षा 30 नबंवर, 2019 को आयोजित की जाएगी। वहीं क्लर्क की प्री परीक्षा 07, 08, 14, 15 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी और मेन परीक्षा 19 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी। साथ ही आपको बता दें कि SO की प्री परीक्षा 28 और 29 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी और मेन परीक्षा 25 जनवरी, 2020 को आयोजित होगी।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर IBPS कैलेंडर 2019 देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर बस एक क्लिक करके भी देख सकते हैं। IBPS calendar 2019 देखने के लिए यहां क्लिक करें।