Page Loader
HSSC Recruitment 2020: 10वीं से लेकर स्नातक पास वालों तक के लिए निकली भर्ती, जानें विवरण

HSSC Recruitment 2020: 10वीं से लेकर स्नातक पास वालों तक के लिए निकली भर्ती, जानें विवरण

Mar 03, 2020
09:24 pm

क्या है खबर?

हरियाणा में नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने नायब तहसीलदार, कार्य पर्यवेक्षक, ऑटो डीजल मैकेनिक, बढ़ई, प्लम्बर और रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। HSSC भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

इस तिथि तक करें आवेदन

HSSC भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 03 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च, 2020 है। इसके साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च, 2020 है। HSSC नायब तहसीलदार, कार्य पर्यवेक्षक, ऑटो डीजल मैकेनिक, बढ़ई, प्लम्बर और रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर आदि के 1137 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन मई/जून, 2020 में किया जाएगा।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। इन पदों के लिए 10वीं पास, 12वीं पास और स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 17 से 42 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया लिंक से अधिसूचना पढ़ें।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले HSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी, उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरी गई जानकारी को जांच लें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

HSSC भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक से आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने कि लिए यहां क्लिक करें।