Page Loader
HSSC Recruitment 2019: 773 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

HSSC Recruitment 2019: 773 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Jan 20, 2019
03:35 pm

क्या है खबर?

अगर आप भी हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) भर्ती देख रहे हैं तो आपको बता दें कि HSSC ने 773 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि, चयन प्रक्रिया आदि सब आप इस लेख में पढ़ सकते हैं।

पद

इन पदों पर होगी भर्तियां

773 पदों में वर्क्सशॉप केलकुलेशन और साइंस इंस्ट्रक्टर के 179, कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर के 49, स्किल इंस्ट्रक्टर के 93, इंजीनियर ड्राइंग इंस्ट्रक्टर के 165, अप्रेंटिसशिप इंस्ट्रक्टर के 31, जूनियर प्रोग्रामर के 2 और कम्प्यूटर ऑपरेटर के 4 पद हैं। वहीं कंप्यूटर नेटवर्किंग और हार्डवेयर के 1, तकनीकी सहायक के 2, स्टोर कीपर के 101, पुस्तकालय के 35, समूह प्रशिक्षक आदि के 101, बालों और त्वचा की देखभाल में 2 और फैशन टेक्नोलॉजी के 8 पद हैं।

आवेदन तिथि

18 फरवरी तक करें आवेदन

उम्मीदवार 19 जनवरी, 2019 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी, 2019 है। आवेदन करने के लिए शुल्क का भुगतान भी करना होगा और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 21 फरवरी, 2019 है। अगर हम भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया देंखे तो उम्मीदवारों के चयन के लिए एक लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा और एडमिट कार्ड की तिथि अभी जारी नहीं की गई है। एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पहले जारी होंगे।

जानकारी

आवेदन शुल्क

हरियाणा के सामान्य वर्ग के पुरूष और अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों को Rs. 150 और हरियाणा की महिलाओं को Rs. 75 तथा हरियाणा के अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों को Rs. 35 और महिला उम्मीदवारों को Rs. 18 शुल्क का भुगतान करना होगा।

पात्रता

क्या है पात्रता

किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है और कुछ पदों के लिए 12वीं के साथ डिप्लोमा भी होना चाहिए। साथ ही कुछ पदों के लिए आपके पास स्नातक की डिग्री भी होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। उम्मीदवारों की आयु 17 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए छूट है।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को HSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाना होगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय सभी विवरण भरने होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जेनरेट होगा। आवेदन जमा करने में सफल होने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र और ई-चालान का प्रिंट आउट ले सकते हैं। सभी अपलोड किए गए दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी को सत्यापन/जांच के समय लाना होगा।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिक जानकारी

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर बस एक क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।